ट्रैफिक जाम देखने के लिए उतरना आदमी को पड़ गया भारी, बंदर 1 लाख रुपए की पोटली ले भागा…

0
monkey ran away with a bundle of 1 lakh rupees after the man got down to see the traffic jam

ये घटना जबेरा थाना के सिग्रामपुर चौकी के पास कटनी मंझोली की है। जहां एक व्यकि ट्रैफिक जाम देखने के लिए ऑटो रिक्शा से उतरा और एक बंदर ने उसके 1 लाख रुपए लेकर भाग गया। कंटगी निवासी मोहम्मद अली के पास एक लाख रुपए थे, जो उसने एक तोलिये में बांधकर पोटली बनाकर अपने पास रखे हुए थे। वह ट्रैफिक जाम देखने कि कितना लम्बा है ये देखने के लिए ऑटो रिक्शा से उतरा तो इतनी देर में एक बंदर अपने खाने की तलाश में घूम रहा उसके एक लाख रुपए से भरी पोटली लेकर पेड़ पर चढ़ गया। फिर वह पैसे पेड़ से नीचे फकने लगा।

नोटों को देख लोग पागलो की तरह उसको बटोरने लग गए। फरियादी मोहम्मद अली ने दमोह एसपी डीआर तेनिवार से शिकायत कर इस घटना की जांच करने के लिए कहा तो पुलिस ने सोमवार की दोपहर ने लोगो को ढूंढकर उनसे पैसे वापिस लिए। मोहम्मद अली के एक लाख रुपए में से 56 हज़ार रुपए वापिस करवा दिए है, और बाकी के 44 हज़ार रुपए अभी तक मिले नहीं है। जिनकी तलाश अभी जारी है।

जाम में फंसे लोग नोट उठाने में लग गए- जब बन्दर अपने खाने की तलाश में नोटो से भरी पोटली लेकर पेड़ पर चढ़ गया। फिर जब उसने पोटली को खोला तो वह पैसों को देखकर उसका दिमाग खराब हो गया। उसके बाद बन्दर ने नोट फेकने शुरू कर दिए। नोटो की बारिश होते देख जाम में फसे लोग उसको बटोरने लगे। ट्रैफिक जाम देखकर जब मोहम्मद अली ऑटो रिक्शा में वापिस आया तो वह हैरान हो गया, उसकी नोटो की पोटली रिक्शा से गायब थी। तभी उसने पेड़ पर बन्दर को पैसे नीचे फेंकते हुए देखा फिर वह पूरा मामला समझ गया और उसने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया।

READ ALSO: सैन्य एकेडमी को लेकर इलाके की महिलाओं और ट्रेनियों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने कराई FIR दर्ज….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here