आईफोन के साथ चार्जर न देने पर दिग्गज कंपनी एप्पल को पड़ गया महँगा। दरअसल एप्पल ने iphone 12 की सीरीज के साथ ग्राहकों को इस बार चार्जर नहीं दिया। कंज़्यूमर प्रोजेक्शन एजेंसी Procon SP (प्रोकोन एसपी) ने एप्पल पर जुर्माना लगाया। यह कंपनी ब्राज़ील की है। Procon ने एप्पल पर 2 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है। कंपनी के अनुसार एप्पल कुछ नियमों का उल्लंघन कर रहा है और ग्राहकों को फ़ोन के साथ चार्जर भी नहीं दे रहा है। इसी कारण एप्पल पर जुर्माना लगाया गया।
एजेंसी कंपनी प्रोकोन ने एप्पल से कई सवाल पूछे। पहला सवाल, क्या चार्जर हटाने से एप्पल ने फ़ोन की कीमत घटा दी है। दूसरा सवाल, चार्जर और बिना हैंडसेट के फ़ोन की कीमत कितनी है। तीसरा सवाल, IoS अपडेट करने के बाद यूज़र्स को फ़ोन के कई फनसन्स (functions) में दिक्कत आ रही है फिर भी कंपनी ने यूजर्स की कोई मदद क्यों नहीं की। प्रोकोन कंपनी ने कहा कि ब्राज़ील में उपभोक्ता संरक्षण कानून और संस्थान काफी कड़े हैं। एप्पल को इन कानूनों का पालन एवं सम्मान भी करना चाहिये।
कंपनी द्वारा पूछी गए कई सवालों का जवाब एप्पल ने अभी तक नहीं दिया है लेकिन उन्होंने चार्जर हटानी की वजह जरूर बतायी है। एप्पल के अनुसार फ़ोन के साथ चार्जर न देकर ई-वेस्ट (Electronic waste) कम हो रहा है। इसी कारण पर्यावरण को काफी फायदा हो रहा है। आपकों बता दें, एप्पल के बाद अब सैमसंग (Samsung) ने भी यही तरकीब अपनायी है।