भारत के केरल प्रान्त के केझीकोड में एयर इंडिया विमान क्रैश हादसे में 18 लोगों समेत पायलट व को पायलट की मौत के बाद देश भर में दुख का माहौल पसरा है। यह घटना वाकई दिल दहला देने वाली है इसके साथ ही लोगों के अंदर जिज्ञासा पैदा हो चुकी है कि आखिर 2020 में हो क्या रहा है हर जगह मौतों का जमावड़ा लगा है। बता दें इस हादसे में इस दुर्गघटना में पायलट समेत को पायलेट अखिलेश भारद्वाज की भी जान चली गयी। 10 दिन बाद पिता बनने वाले अखिलेश कुमार की मौत के बाद सारी खुशियाँ छिन् गयी अपनी जान की बाज़ी लगाकर 170 लोगों की जान बचाने वाले अखिलेश कुमार भारद्वाज के घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।आगे पढ़िए क्या है पूरी खबर।
2018 यानी 2 साल पहले अखिलेश कुमार की शादी मेघा के साथ हुई जो 10 दिन बाद मां बनने वाली थी लेकिन खराब दुर्गभाग्य ही कहेंगे कि 10 दिन बाद पिता बनने वाले अखिलेश कुमार अपने बच्चे को देखने के लिये अब इस दुनिया में नहीं रहे। अपने पति की मौत के बाद पत्नी मेघा को गहरा आघात पहुंचा है, परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
सन 2017 में एयर इंडिया में को पायलट के पद पर भर्ती हुए अखिलेश कुमार इस लौकडाउन में अपने घर नहीं जा पाए उत्तरप्रदेश के मथुरा के रहने वाले अखिलेश कुमार यादव के दो भाई और एक बहन हैं जो उनकी मौत के बाद काफी दुखी है। उनके भाई लोकेश उनके मृत शव को लेने के लिये केरल चले गए हैं। बता दें 10 दिन बाद पिता बनने वाले अखिलेश कुमार यादव की सारी खुशियाँ दुर्भाग्यवस छीन ली गयी।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par