दोस्तों खबर आ रही है दिल्ली पुलिस ने मस्त भर्ती का करवाने का प्रस्ताव जारी किया है जिसमे लगभग 5846 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।बता दें कि DELHI POLICE CONSTABLE RECRUITMENT के लिए महिलायें और पुरुष दोनों खुद को आज़मा सकते है।
बता दें कि उम्मीदवारों के लिए कुल पदों की संख्या 5948 है जिसमें 3,902 पदों पर पुरुषों तथा 1,944 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जानी है। दिल्ली पुलिस भर्ती के आधार पर जो उम्मीदवार सेलेक्ट किये जाएंगे उनको 5,200 से 20,200 तक वेतन प्रदान किया जाएगा।
Delhi Police Recruitment 2020 आयु सीमा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सामान्य और EWS के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक आयु 18-25 वर्ष तक निर्धारित की गई है।जबकि obc के किये 18-27 वर्ष तक और sc/st के लिए आयु का निर्धारण 18 से लेकर 30 वर्ष तक किया गया है।
यह भी जान ले
इस भर्ती में आवेदन करने के लिये जनरल /ओबीसी/ ई डब्ल्यू इस के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि महिलाओं sc/st समूह के उम्मीदवारों के लिये कोई भी आवेदन शुल्क फिक्स नहीं किया गया है।
बता दें कि भर्ती आखिर कब होगी इस बात को लेकर कोई फिक्स तारीख नहीं आयी है लेकिन दिल्ली पुलिस जल्द ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर तारीख निर्धारित कर देगी जिसके बाद युवा आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी अपडेट के लिए हमको गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें…. Dainik circle news par