अमेरिकी राष्ट्रपति का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक छोटी सी घटना हुई। अच्छी बात यह है कि इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आयी है। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रही है जी शुक्रवार की है। जिसमें जो बाइडन विमान की सीढ़ियां चढ़ रहे थे और अचानक चढ़ते चढ़ते 3 बार गिर गये। राष्ट्रपति एयर फोर्स वन विमान की सीढ़ियां चढ़ रहे थे। लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह फिसल या गिर गये। वीडियो में देखा जा सकता है कि जो बाइडन विमान में चढ़ते वक्त फिसल गये। वह कुल 3 बार लड़खड़ाये। दो बार तो हाथ के सहारे वह संभल गये। लेकिन तीसरी बार उन्हें संभलने के लिये घुटनो की सहायता लेनी पड़ी। लेकिन किसी न किसी तरह राष्ट्रपति ने खुद को संभाल ही लिया और विमान में चढ़ गये।
टिहरी गढ़वाल: SSP तृप्ति भट्ट ने गांव वालो से मारपीट करने वाले दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड…
आपकों बता दें, अमेरिका में पिछले वर्ष के आखिर में ही चुनाव हुए थे। जिसमें 78 वर्षीय जो बाइडन ने उस समय के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हरा दिया था। जिसके चलते जो बाइडन अमेरिका के नये और सबसे ज्यादा उम्रदराज राष्ट्रपति बन गये। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुई, उसके तुरंत बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरिन जिन पियरे ने बताया कि राष्ट्रपति बिल्कुल ठीक है। वह स्वस्थ्य है। उन्हें कोई चोट नहीं आयी है। उन्होंने यह भी कहा कि विमान में चढ़ते वक़्त हवा काफी तेज चल रही थी। और यही कारण है कि राष्ट्रपति का संतुलन बिगड़ गया। हालांकि वह सुरक्षित एयर फोर्स वन विमान में चढ़ गए थे। उन्होंने इसके बाद हाथ हिलाकर सबका अभिवादन भी किया।
WATCH: Biden falls three times trying to climb the stairs to board Air Force One pic.twitter.com/IfDUjLPQB4
— Breaking911 (@Breaking911) March 19, 2021