- 20 दिन बाद एक फैक्टिरी का उद्दघाटन करते हुए नज़र आये किम जोंग उन
- आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री का लिंक नॉर्थ कोरिया की परमाणु साजिश से जुड़ा हुआ है
- 3 साल बाद पहली बार नॉर्थ और साउथ कोरिया की सीमाओं पर हुआ सीज़फायर का उल्लंघन
दुनिया रहस्यमयी देश उत्तर कोरिया के अंदर ये पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि आखिर किम जोंग उन जिंदा है या नहीं, कुछ देशों का मानना था कि किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी विफल होने के कारण उनकी तबियत और खराब हो गई लेकिन 20 दिन से गायब किम जोंग उन अचानक नॉर्थ कोरिया के एक फैक्ट्री का उद्घाटन करने के लिए सामने आए और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका स्वास्थ्य भी बिल्कुल ठीक बताया जा रहा है हालांकि ऐसा भी बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री का उद्घाटन करने किम जोंग आये थे उसका लिंक नॉर्थ कोरिया के परमाणु साजिश से जोड़ा जा रहा है। सनकी तानाशाह किम जोंग उन के 20 दिनों तक गायब रहने के बाद जब वह लौटा तो किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरिया की ओर से आक्रामकता दिखाते हुए उन्होंने सीज़फायर का उल्लंघन किया और साउथ कोरिया पर कई राउंड फायरिंग की जिसका साउथ कोरिया ने भी करारा जवाब दिया।
आपको यह बताना भी जरूरी है कि नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच केवल एक फायरिंग की घटना इतनी महत्वपूर्ण क्यों है, दरअसल नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया की दुश्मनी काफी पुरानी है लेकिन भारत पाकिस्तान के बॉर्डर की तरह यहां पर अक्सर सीज़फायर का उल्लंघन नहीं होता और तीन साल बाद पहली बार नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच फायरिंग की कोई घटना हुई है हालांकि इस फायरिंग से साउथ कोरिया की ओर से किसी भी तरह के नुकसान होने की बात नहीं बताई गई।