दुनिया के कुल देशों में से इन पांच विकसित देशो में अकेले ही कोरोना वायरस से 70% से ज्यादा मौतें

0
  • कोरोना वायरस के आगे परमाणु बम भी फेल
  • अकेले 5 देशो में ही कोरोना से 70% से ज्यादा मौतें
  • भारत मे पिछले 24 घंटो में अब तक सबसे ज्यादा 1329 मामले

आज पूरी दुनिया चीन से फैले एक वायरस के कहर के कारण कई हफ़्तों से अपने आप को घरों के अंदर कैद करने के लिए मजबूर है, इस वायरस ने दुनिया की महाशक्ति कहलाने वाले देश अमेरिका को भी लाचार कर रखा है और कोरोना से लड़ने के लिए उनके और अन्य देशों के परमाणु बम भी काम नहीं आ रहे हैं इससे एक बात तो साफ हो गयी है कि बीते कुछ दशकों से दुमिया के कई देशों ने परमाणु बम जैसे हथियार तो बनाये है लेकिन इसके मुकाबले अपने हेल्थ सेक्टर पर इतना ध्यान नहीं दिया है जिसका असर आज कोरोना काल मे हम सब देख सकते हैं

दुनिया में आज मुश्किल से कोई देश ऐसा होगा जहां कोरोना ने दस्तक न दी हो और कुछ देश तो ऐसे हैं जहां कोरोना ने तबाही मचा रखी है जिनमे अमेरिका, स्पेन, फ्रांस, इटली, ब्रिटैन जैसे विकसित देश शामिल है क्योंकि दुनिया मे अब तब कोरोना से लगभग 1,61,000 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि इन पाँच देशो में ही अकेले 1,17,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी है तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि ये पांचो देश कोरोना से कितने ज्यादा प्रभावित है।

तो वहीं भारत में भी कुल संक्रमितों की संख्या 15,700 के पार पहुंच गई है और 507 लोग कोरोना की जंग में अपनी जान गवाँ चुके हैं, आपको ये भी बता दे कि देश में पिछले 24 घंटो में अब तक सबसे ज्यादा 1,329 नए मामले सामने आए हैं जबकि 27 मौतें भी हुई है और खुशखबरी यह है कि देश में 2,231 लोग अब तक कोरोना से पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं यानी देश मे 14.20% लोग ठीक भी हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here