benefit of onion in hindi
Benefit of onion,benefit of onion in hindi
Benefit of onion
benifits of onion |
प्याज की सब्जी है जिसे कच्चे एवं पक्के दोनों रूपों में उपयोग किया जाता है।
प्याज काटते वक्त हमारी आंखों से आंसू आने का कारण यह है कि इसमें कुछ केमिकल्स पाए जाते हैं जिसे साइन- प्रॉपे एनएथीएल-एस-ऑक्साइड के नाम से जाना जाता है।
प्याज हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी सब्जी मानी गई है क्योंकि इसमें विटामिन सी, लोहा, गंधक, तांबे आदि पाए जाते हैं इनसे हमारे शरीर को ऊर्जा प्राप्त होती है।
प्याज के बहुत लाभ है और जानिए इसे किस किस तरह से उपयोग किया जा सकता है।…
प्याज के फायदे और उपयोग
Benefit of onion,Benefit of onion in hindi
Benefit of onion
गर्मी के मौसम में लू लगने के आसार पैदा होते हैं इससे बचने के लिए प्याज का रस कनपटी और छाती में लगाएं इससे लू लगने के आसार कम हो जाते हैैं।
भोजन के साथ कच्चा प्याज खाना फायदेमंद होता है क्योंकि यह हमारे पाचन प्रक्रिया को बढ़ा देता है।
प्याज पीलिया जैसी बीमारियों का इलाज करता है। रोज आधा कब सफेद प्याज के रस मैं गुण और हल्दी मिलाकर पीने से पीलिया जैसी बीमारी खत्म होती है।
प्याज के रस को निकालकर उसे हल्का गर्म करके कान में डालने से कान का इन्फेक्शन खत्म होता है।
प्याज का रस बाल बढ़ाने के लिए भी प्रयोग होता है।
बच्चों को बदहजमी होने पर प्याज के रस की तीन-चार बूंदे चटाने से नाक से पानी बहना बंद हो जाता है।
प्याज कुछ बीमारियों के लिए भी काफी फायदेमंद रहा है जैसे मिर्गी, हिस्टीरिया और पांण्डू रोग जैसी बीमारियों को दूर करता है।
प्याज में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो इनफेक्शंस को दूर करता है जैसे कुत्ते के काट लेने पर जखम हुए स्थान पर लगाने से इन्फेक्शन नहीं फैलता।
अगर आपको दस्त की समस्या हो तो आप एक प्याज को पीस कर उसका लेप बनाए और बनाए हुए लेप को हल्के हातो से अपनी नाभि पर मालिश करे इससे भी आपको काफी राहत मिलेगी
प्याज के फायदे और उपयोग
Benefit of onion,Benefit of onion in hindi
हेजा जैसी घंभिर बीमारी। हो जाने पर आप एक प्याज थोड़ी सी काली मिर्च हल्का सा अदरक रस थोड़ा नमक लेे और एक नींबू और इसको पीने वाले सोडे में मिला दे और इसके। बाद इसको पी ले आपको काफी राहत मिलेगी अगर आपको कब्ज की समस्या है तो रोज खाना खाते समय एक प्यार जरूर खाएं इससे आपको काफी राहत मिलेगी अगर आपको अर्गीन की समस्या है तो एक प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर उसमें एक नींबू निचोड़ लें और इसको आप खाने के साथ खाएं इससे आपको काफी राहत मिलेगी अगर आपको दांतों की समस्या है तो या आपके दांत में पायरिया जैसे गंभीर बीमारी की शिकायत है तो आप पहले एक प्याज को टुकड़ों में काट लें और उसके छोटे-छोटे टुकड़ों को गर्म करके अपने दांतो के बीच में दबाकर अपना मुंह बंद कर लीजिए ऐसा आपको 10 से 15 मिनट तक करना है इससे आपके मुंह में लार इकट्ठा हो जाएगी और उसे अपने मुंह के चारों और घुमाइए और फिर आर्थिक दीजिए इससे आपको काफी रात मिलेगी ऐसा आपको कम से कम एक से डेढ़ हफ्ते तक करना है और दिन में कम से कम चार से पांच बार इससे आपकी पहले जैसी गंभीर बीमारी खत्म हो जाएगी
अगर आपको बाल झरने की समस्या हो तो आप प्याज का रस निकाल कर उसमे अदरक का रस मिला दे और दोनों को मिलने के बाद उसको रात कों सोने से पहले अपने बालों कि जड़ों पर लगाइए और हल्की सी मालिश करे इससे आपके बालों की समस्या ख़तम हो जाएगी ऐसा आपको कम से कम तीन महीने तक करना है अगर आपको डाइबिटीज की सिखायत। है तो अपने खाने में डेली एक प्याज सामिल कर ले इससे आपको बहुत राहत मिलेगी प्याज आपकी बड़ी से बड़ी समस्या को भी दूर कर सकती है अगर आपको पेशाब की सीखायत हो तो प्याज के रस को निकाल कर गरम पानी में उबालें और फिर इसको पी ले काफी राहत मिलेगी अगर आपको पथरी जैसी घंभीर बीमारी है तो आप प्याज। का रस रोज मॉर्निंग में पिएं इससे आपकी पथरी यूरिन के रास्ते बाहर आ जाएगी डेली प्याज खाने से आपकी सेक्स पॉवर इंक्रीज होती है ये आपकी सेक्स पॉवर को बढ़ाने का एक आसान उपाय भी। है अगर आपको चोट लगी हो तो घाव पर प्याज का रस लगा दे इससे आपको इंफेक्शन का खतरा बी नहीं रहेगा अगर आपको कील मुंहासे की समस्या हो तो प्याज का रस मुंहासे पर लगाए इससे आपको निजात मिलेगी अगर आपको बंद नक जसी समस्या हो तो प्याज का रस को सूंघने से आपकी नाक भी खुल जाएगी
अगर आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो तो प्याज इस बीमारी को रोकने में भी आपकी काफी सहायता करता हैक्योंकि प्याज को कैंसर के सेल को रोकने में भी काफी कारगर माना जाता है
Is post me hamne pyaj ke faydo ke bare me btaya he agar post achi lagi ho toh comment jarur Kare