भारत मे लॉकडाउन खत्म होने में आज के बाद सिर्फ 2 दिन ही बाकी है तो वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार और 2 हफ़्तों के लिए लॉकडाउन बड़ा सकती है, वहीं लॉकडाउन का मकसद कोरोना वायरस की बढ़ती गति को रोकना था जिसकी वजह से चारो तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा है और सड़के बिल्कुल खाली है सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही उपलब्ध है
बताया जा रहा है कि दिल्ली के केन्द्रीय सचिवालय के इलाके में जहाँ भारत सरकार के सभी महत्वपूर्ण मंत्रालय जैसे कृषि भवन और शास्त्री भवम आदि है उस इलाके में सोमवार यानी कल से कामकाज शुरू होने की पूरी संभावना है लेकिन कामकाज तो शुरू किया जाएगा पर वहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा खयाल रखा जाएगा।
केवल कुछ मंत्री और कुछ चुनिंदा अधिकारियों को दफ्तरों पर बुलाया जाएगा, कल मुख्यमंत्रियों से बात करते वक़्त प्रधानमंत्री ने कहा कि “जान और जहांन” दोनो चाहिए जिसमे उन्होंने कामकाज के शुरू होने के संकेत दे दिए परंतु यदि काकाजी शुरू होता है तो दफ्तर के अंदर भी सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग मेन्टेन की जाएगी इसलिए सभी कर्मचारियों को नहीं बुलाया जाएगा, केवल उन्हीं कर्मचारियों को बुलाया जाएगा जिनकी आवश्यकता है और उन्हीं कामो को किया जाएगा जिन कामो की तत्कालीन आवश्यकता है और जिसे किया जाना बहुत जरूरी है ताकि अर्थव्यवस्था अपनी पटरी से न उतरे पर अब लॉकडाउन को बढ़ाये जाने की खबर सामने आ रही है, इसलिए ऐसी स्थिति में कामकाज भी चलता रहे, लॉकडाउन भी रहे और कोरोना का संक्रमण न बड़े इसके लिए सरकार अब नई पहल करने जा रही है।