जहा एक तरफ पूरे देश में कोरोना का कहर मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ सभी लोग एक दूसरे की मदत के लिए आगे आ रहे है बॉलीवुड के अभिनेताओं से लेकर एक आम इंसान तक अपना अपना सहयोग दे रहा है बॉलवुड के बड़े स्टार से ले कर छोटे और एक आम नागरिक से लेकर एक आम इंसान हर कोई अपनी अपनी तरफ से मदत करने के लिए आगे आ रहा है
आपको बता दे की इस मदत में एक अहम योगदन हमारे देश के केदियो ने भी किया है नासिक सेंट्रल जेल में रे रहे कैदियों ने भी इस आपदा से लडने के लिए देश की मदत करने का फैसला किया है आपको बता दे कि इन कैदियों ने अपने फंड से पूरे 2,.76 लाख रुपया की मदत करी है
जेलर अशोक कारक जो की नाशिक सेंट्रल जेल के सहायक है उन्होंने कहा है की महाराष्ट्र में अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना का संक्रमण बहुत ही ज्यादा हुआ है इसी बीच इस संकट के चलते मुख्यमंत्री उधव ठाकरे ने लोगों से मदत के लिए अपील की. जिसको देखते हुए कैदियों ने अपने वेतन से सभी ने एक धनराशि एकत्रित करी और सीएम रिलीफ फंड में जमा कर दी नाशिक जेल के 1500 कैदियों अपनों तरफ से अलग अलग सयोग किया जिसमें किसी ने 50 रुपए की किसी ने 500 रुपए की धनराशि दान करी
अशोक कारक जो की नाशिक सेंट्रल जेल के जेलर है उन्होंने बताया कि जेल में रह रहे कैदियों ने 2 लाख 76 हजार 957 रुपए की धनराशि इकठ्ठा करके दान कर दी जिसके बाद जेल प्रशासन ने इस राशि को चेक के रूप में महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में जमा कर दी सभी केदी जेल में अलग अलग काम करते थे कोई सिलाई का काम करता था तो कोई लकड़ी तोड़ने का काम करता था जिससे मिलने वाले वेतन में से उन्होंने ये धनराशि एकत्रित करी और सीएम रिलीफ फंड में दान कर दी.