पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है आज लॉकडाउन का 20 वां दिन हे लेकिन देश में कोरोना के खतरा बड़ता जा रहा है देश में कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और कल यानिं की 14 अप्रैल लॉकडाउन का आखिरी दिन है सभी लोगो को अब इस चीज का इंतज़ार है कि कब लॉकडाउन ख़तम होगा ओर कब वो पहले जैसा जीवन जी सकें सभी को अब लॉकडाउन ख़तम होने का इंतजार है
अब सबके मन में एक ही सवाल है कि लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या फिर कल लॉकडाउन का आखिरी दिन अब इसका जवाब सबको कल ही पता चलेगा क्युकी कल पीएम मोदी शुभे 10 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन देने जा रहे है प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि पीएम मोदी कल यानी कि 14 अप्रैल शूभे 10 बजे देश को संबोधित करेंगे
आपको बता दे पीएम मोदी ने इससे पहले 24 मार्च को 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा करी थी वहीं देश के पांच राज्यो में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बड़ा दिया गया है तेलंगाना, पंजाब, महाराष्ट्र,ओडिशा और बंगाल में कोरोना के संक्रमण को देखते हुएलॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बड़ा दिया है
पहले प्रधानमंत्री का नारा लॉकडाउन था “जान है तो जहान है” और अब नारा है “जान भी जहान भी” लेकिन हर सवाल का जवाब अब इस दूसरे नारे में है, वहीं समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से कुछ जानकारी दी है कि देश को 3 हिस्सो में बांटा जा सकता है रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन।
1- रेड जोन यानी वो इलके जिन्हें देश मे कोरोना का हॉटस्पॉट माना गया है।
2- ऑरेंज जोन यानी वो इलाके जहां कोरोना के कम केस है और पिछले कुछ दिनों में कोई भी नया मामला सामने न आया हो।
3- ग्रीन जोन यानी वो इलाके जहां अब तक कोरोना का कोई भी मामला नही आया हो।