एजेस बाउल में कल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। पूरे 117 दिन बाद अंतरास्ट्रीय क्रिकेट की फिर से वापसी हुई। इसी बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने गुरुवार को कहा कि खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए लार के बजाय ‘बैक स्वेट” यानी पीठ के पसीने का इस्तेमाल कर रहे थे। आपको बता दें, कोरोना महामारी के कारण अब क्रिकेट में लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब महामारी के बाद जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की फिर से वापसी हुई तो इसके लिए सख्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल लागू किये गए हैं।
आपको बता दें, मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहले ही दिन में मात्र 204 रनो पर समेट दिया। वेस्टइंडीज की ओर से जैसन होल्डर ने 42 रन देकर करियर बेस्ट 6 विकेट लिए। इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होते होते वेस्टइंडीज ने 57/1 का स्कोर किया।
यह भी पढ़े: यूपी में फिर से लागू हुआ लॉकडाउन, 10 जुलाई की शाम से 13 जुलाई की सुबह तक रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन
पहले दिन के खत्म होने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वुड ने कहा कि “हमारा दिन कुछ खास नहीं रहा है। हमे बाकी के दिनों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अब मैं अधिक रफ्तार से गेंदबाजी करने के बजाय विकेट लेने पर ध्यान दूंगा। वेस्टइंडीज ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने हमें 204 रनों पर ही समेट दिया। हम 250 या 300 रन बना सकते थे।”