दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूंझ रही है तो वहीं लगभग सभी देशों में खेल गतिविधियों पर भी रोक लग हुई है। कोरोना वायरस के चलते 2 महीने से ज्यादा समय से क्रिकेट का खेल नहीं खेला जा रहा था। लेकिन इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आयी है। दरअसल वेस्टइंडीज (West Indies) ने कोरोना वायरस के बीच क्रिकेट शुरू कर दिया है जहां फैंस को भी आने की अनुमति है लेकिन फैंस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। वेस्टइंडीज में विंसी प्रीमियर टी-10 लीग (Vincy Premier T-10 League) की शुरुआत की है और इस टूर्नामेंट में कुल 30 मैच खेलें जाएंगे। यह टूर्नामेंट 10 दिनों तक चलेगा इसका मतलब यह है कि हर रोज 3 मैच खेलें जाएंगे।
विंसी प्रीमियर लीग में कुल 6 फ्रैंचाइज़ी और 72 खिलाड़ी है जिनमें से 3 खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेलते हैं। ये तीन खिलाड़ी केसरिक विलियम्स, सुनील एम्ब्रिस और तेज गेंदबाज ओबेड मेकोय है। यह टूर्नामेंट 10-10 ओवर का है और पहले दिन शुक्रवार को 3 मैच खेले गए। पहला मैच साल्ट पोंड ब्रेकर्स ने 3 विकेट से जीता, तो वहीं दूसरे मैच में साउथ फायर हाईकर्स ने 25 बॉल रहते मैच जीत लिया जबकि आखिरी मैच नें डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स ने 8 विकेट से जीत हासिल की।