इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान रोहित ने कहा कि टीम इंडिया आने वाले 3 में 2 वर्ल्ड कप जीत सकती है

0
  • रोहित ने हरभजन से बातचीत करते हुए कहा कि भारत अगले 3 में से 2 वर्ल्ड कप जीत सकता है
  • हरभजन ने कहा कि भारतीय टीम टॉप 3 बल्लेबाजों पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है
  • हालांकि अब भारत को केएल राहुल, मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर जैसे मिडिल आर्डर बल्लेबाज मिल गए हैं

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा का कहना है कि भारतीय टीम को अगले 3 में से 2 वर्ल्ड कप जीतने चाहिए और ये बात उन्होंने हरभजन सिंह से इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कही है, इसके साथ ही रोहित ने कहा कि टीम में बातचीत होती है कि युवा खिलाड़ियो को थोड़ा बैक करना चाहिए और जिसे जिस भी पोजिसन पर खिला रहे हैं उसे उसी पोजीशन पर थोड़े लंबे समय तक खिलाना होगा ताकि वो टीम में अपनी जगह बना सके। वहीं इस लाइव सेशन में रोहित ने हरभजन से मौजूद टीम इंडिया की अच्छाई और बुराई के बारे में पूछा तो हरभजन सिंह ने कुछ इस तरह जवाब दिया

“भारतीय टीम बहुत ज्यादा डिपेंडेंट है विराट कोहली और रोहित शर्मा पर और टीम में कॉन्फिडेंस की कमी है कि कभी अगर विराट या रोहित जल्दी आउट हो गए तो भारतीय टीम वो मैच 70% हार जाती है लेकिन ऐसा उनके समय वाली टीम इंडिया में नहीं था यदि ऊपर के बल्लेबाज कभी जल्दी आउट भी हो जाते तो उन्हें भरोसा रहता था कि द्रविड़ या युवराज में से कोई एक रन बना ही लेगा।”

ये बात तो सही है कि टीम इंडिया अपने टॉप 3 पर बहुत ज्यादा डिपेंडेंट रहती है और अगर किसी मैच में टॉप 3 फ्लॉप हो जाती है तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ जाती है लेकिन अगर पिछले कुछ मैचों में देखो तो कुछ बदलाव जरूर आया है जिसमे श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने टीम इंडिया को मुश्किलों से उबारा है इसके साथ साथ जबसे केएल राहुल मैच फिनिशर की भूमिका निभाने लगे हैं तब से टीम का मिडिल आर्डर और ज्यादा स्ट्रांग हो गया है, शायद इसी वजह से रोहित शर्मा कह रहे हैं कि हम 3 में से 2 वर्ल्ड कप जीत सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here