कोरोना खत्म होने के बावजूद भी क्रिकेट के खिलाड़ियों को लय पकड़ने के लिए लग सकते हैं 3 हफ्ते

0
  • कोरोना के बाद सभी खिलाड़ियों को लय पड़कने के लिए लग जाएंगे 3 हफ़्ते
  • 2011 विश्व विजेता भारतीय टीम के ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन का मानना है ऐसा
  • बल्लेबाजी हैंड-ऑय कोऑर्डिनेशन पर निर्भर होती है इसलिए घर पर भी प्रैक्टिस कर सकते हैं खिलाड़ी

कोरोना के बाद अगर क्रिकेट शुरू होता है तो इसमें खिलाड़ियों को अपनी लय हासिल करने में लगभग 3 हफ्ते लग जाएंगे क्योंकि घर में खिलाड़ी भले ही ट्रेनिंग कर रहे हो लेकिन आउटडोर ट्रेनिंग इससे काफी अलग है, इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन जो अभी देशभर के कई एथलीटो के साथ काम कर रहे हैं और उनका मानना है कि
“ऐसा नही है कि वे अपने घर पर खाली बैठे हैं, हम एथलीट्स से बात कर रहे हैं और उन्हें वर्कआउट शैड्यूल्स दे रहे हैं लेकिन यह कभी आउटडोर ट्रेनिंग का विकल्प नहीं हो सकता। यह सही है कि कई खिलाड़ी ट्रेडमिल पर अपनी कार्डियो वैस्कुलर ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन यह मैदान पर दौड़ लगाने से काफी अलग है” — रामजी श्रीनिवासन
आपको बता दे रामजी श्रीनिवासन 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के ट्रेनर रह चुके हैं, साफ है भारतीय क्रिकेटर्स इन दिनों कोरोना लॉकडाउन की वजह से घर पर ही है तो वहीं ट्रेनर्स का मानना है कि बल्लेबाजी काफी हद तक हैंड-ऑय कोऑर्डिनेशन पर निर्भर करती है इसलिए विराट कोहली जैसे बल्लेबाज लॉकडाउन के दौरान घर पर ही इसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं और अब इस साल के अंत मे होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के होने पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here