- तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा का आज 25वां जन्मदिन है
- नवंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था अंतरास्ट्रीय डेब्यू
- अब तक 141 अंतरास्ट्रीय मैचों में ले चुके हैं 344 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा जो अपने देश के लिए तीनो फॉरमेट में क्रिकेट खेलते हैं, आज उनका जन्मदिन है। रबाडा अब तक साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 141 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उनका जन्म 25 मई 1995 में हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कगीसो रबाडा को 25वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
In his maiden ODI, a 20-year-old Kagiso Rabada took 6/16 against Bangladesh – the best figures on debut🤯
Relive that 🔥🔥🔥 spell as we celebrate his birthday today!pic.twitter.com/MHP31c9tOa
— ICC (@ICC) May 25, 2020
आईसीसी (ICC) ने रबाडा की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उनके क्रिकेट के आंकड़ो को लिखा। आईसीसी ने कहा, “नवंबर 2014 में अपने डेब्यू के बाद से, कगिसो रबाडा ने 141 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 24.66 की औसत से उन्होंने 344 विकेट लिए हैं। हालांकि उनके डेब्यू से लेकर अब तक केवल मिचेल स्टार्क और ट्रेंट बाउल्ट ने ही उनसे अधिक विकेट लिए हैं।”
रबाडा ने नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने तब से लेकर अब तक राष्ट्रीय टीम के लिए 23 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29 विकेट भी झटके हैं। साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने मई 2015 में अपना पहला वनडे मैच खेला और उसी साल नवंबर में उन्हें अपना पहला टेस्ट मक़तच खेलने का भी मौका मिला। उन्होंने अब तक 75 एकदिवसीय मैचों में 117 विकेट और 43 टेस्ट मैचों में 197 विकेट झटके हैं।