- कोरोना के इस जंग में मुश्फिकुर रहीम ने 20,000 डॉलर में बेचा अपना यादगार बल्ला
- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शहीद अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए खरीदा वो यादगार बल्ला
बांग्लादेश के विकेट कीपर और बलेबाज मुश्फिकुर रहीम ने अपना यादगार बल्ले को 20,000 डॉलर में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकटर शाहिद आफरीदी को बेच दिया है आपको बता दे शहीद अफरीदी ने मुश्फिकुर रहीम के इस यादगार बल्ले को 20,000 डॉलर यानी कि 15 लाख रुपए में खरीदा है बांग्लादेश के क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम ने घोषणा करी थी कि वे इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपने यादगार बल्ले की नीलामी करेंगे ये बल्ला मुश्फिकुर रहीम के लिए बहुत खास था आपको बता दे मुश्फिकुर रहीम ने इस बल्ले से वर्ष 2013 में श्री लंका के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई थी ये डबल सेंचुरी मुश्फिकुर रहीम के कैरियर की पहली डबल सेंचुरी थी
Thanks for your support brother ✊✊✊ pic.twitter.com/QeLiJBx0nY
— Mushfiqur Rahim (@mushfiqur15) May 15, 2020
वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इस यादगार बल्ले को अपने संस्थान के लिए खरीदा है वहीं बांग्लादेश के क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम ने शाहिद अफरीदी के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है अफरीदी इस वीडियो में कह रहे है कि आप जो काम कर रहे हो वो काम वाक्ए में काबिले तारीफ काम है ऐसे काम सिर्फ रियल लाइफ के हीरो ही कर सकते है इस समय हम एक मुश्किल समय से गुजर रहे है ऐसे मुश्किल समय में हम सभी को एक दूसरे की जरूरत होती है