कैफ ने कहा धोनी आज भी भारत के नंबर 1 विकेटकीपर है जबकि केएल राहुल सिर्फ बैकअप विकेटकीपर, पढ़िये पूरी खबर…

0
  • मोहम्मद कैफ का मानना है कि धोनी आज भी भारत के नंबर 1 विकेटकीपर है
  • कैफ ने कहा धोनी भारतीय टीम में खेलने के लिए काफी फिट भी है
  • कैफ के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम को धोनी जैसा दबाव में खेलने वाला विकेटकीपर बल्लेबाज मिलना काफी मुश्किल है

जब भी भारतीय क्रिकेट टीम में किसी एक बेहतरीन फील्डर की बात करनी हो तो सबसे पहले मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ही नाम आता है। मोहम्मद कैफ वो खिलाड़ी है जो भारतीय क्रिकेट टीम में फील्डिंग रेवोलुशन (रेवोलुशन) लाये। मोहम्मद कैफ का मानना है कि लोग अभी भी एमएस धोनी (MS Dhoni) की रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठा रहे है कि उन्हें अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। कुछ लोगो का तो कहना है कि धोनी के बाद अब केएल राहुल (KL Rahul) विकेट कीपिंग के लिए एक उत्तम विकल्प साबित हो सकते हैं।

मोहम्मद कैफ ने कहा कि केएल राहुल एक बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जरूर रह सकते हैं लेकिन वो धोनी को कभी भी रिप्लेस (Replace) नहीं कर सकते। धोनी आज भी देश के कई युवा खिलाड़ियों के मुकाबले काफी फिट है और वो सदैव ही भारत के नंबर 1 विकेटकीपर रहेंगे।

मोहम्मद कैफ ने यह भी कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के लिए सचिन, सहवाग और द्रविड़ के विकल्प के रूप में जरूर उभर कर आये हो। लेकिन अभी भी देश को धोनी जैसी मानसिकता वाले विकेटकीपर बल्लेबाज का मिलना काफी मुश्किल है। कैफ के मुताबिक धोनी आज भी एक मैच विनर खिलाड़ी है क्योंकि वो जानते हैं कि दबाव में आखिर किस तरह न खुद बल्कि नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज से भी बल्लेबाज़ी करवाई जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here