कोरोना के कहर को मध्यनजर रखते हुए भारत मे होने वाले FIFA womens अंडर 17 वर्ल्ड कप हुआ पोस्टपोन

0
FIFA World cup

भारत में भी कोरोना महामारी का असर अब तेजी से बढ़ रहा है पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके है जिसमे से 30% लोग तबलीगी जमात में शामिल थे इसीलिए फीफा ने नवंबर से भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप को पोस्टपोन कर दिया है हालांकि टूर्नामेंट में अभी कई महीने बाकी है फिर भी इसे इतने कम समय मे पोस्टपोन करने का एकमात्र कारण यह है कि अब तक कुछ ही क्वालीफाइंग इवेंट्स हो पाएँ है और FIFA का कहना है कि Covid-19 के संकट के कारण इन क्वालीफाइंग इवेंट्स को तय समय से पहले पूरा करना अब असंभव से हो गया है

बता दे कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप इस साल 2 नवंबर से शुरू होने वाला था और फाइनल मैच 21 नवंबर को होना था। यह टूर्नामेंट कुल 16 टीमों के बीच खेला जाना था जबकि मेजबान के तौर पर भारतीय टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी और यह टूर्नामेंट देश के पांच शहरों गुवाहाटी, नवी मुम्बई, अहमदाबाद, कोलकाता और भुवनेश्वर में आयोजित किया जाने वाला था।

पहली बार फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2008 न्यूज़ईलैंड में खेला गया था, तब से अब तक हर 2 साल के अंतराल में कुल 6 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है और अब यह टूर्नामेंट पहली बार भारत में होने वाला था इससे पहले भी एक बार फीफा अंडर-17 पुरुष विश्व कप भारत मे 2017 में हुआ था जिसमे इंग्लैंड ने स्पेन को फाइनल में 5-2 से मात दी थी और इस टूर्नामेंट के बाद फीफा प्रेजिडेंट ने भारत को एक फुटबॉल नेशन कहकर भारत का मान बढ़ाया।

2008 से अब तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के सभी फाइनल के नतीजे कुछ इस प्रकार है
2008: नार्थ कोरिया (2 गोल) बनाम यूनाइटेड स्टेट्स (1 गोल)
2010: साउथ कोरिया (5 गोल) बनाम जापान (4 गोल) पेनल्टी शूटआउट से
2012: फ्रांस (7 गोल) बनाम नार्थ कोरिया (6 गोल) पेनल्टी शूटआउट से
2014: जापान (2 गोल) बनाम स्पेन (0 गोल)
2016: नार्थ कोरिया (5 गोल) बनाम जापान (4 गोल) पेनल्टी शूटआउट से
2018: स्पेन (2 गोल) बनाम मेक्सिको (1 गोल)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here