400 साल के क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकार्ड्स जिन्हें तोड़ना लगभग असंभव है, जानिए उन रिकार्ड्स को…

0
  • रोहित शर्मा के 3 एकदिवसीय दोहरे शतक और एक मैच में सबसे ज्यादा 264 रनों के रिकॉर्ड
  • श्रीलंका द्वारा भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक इनिंग में 800 से ज्यादा रन जड़ना

क्रिकेट विश्व का दूसरा लोकप्रिय खेल है, इसे दुनिया के लगभग 2 बिलियन लोग देखते हैं। क्रिकेट का खेल कहाँ से शुरू हुआ था इसका कोई भी प्रमाण नहीं है हालांकि लोगों का कहना है कि इसकी शुरुआत 16वीं शताब्दी में साउथ ईस्ट इंग्लैंड में हुई थी। इन 400 सालों में क्रिकेट में कई रिकार्ड्स बनाये भी गए और तोड़े भी गए लेकिन आज भी कुछ रिकार्ड्स ऐसे हैं जिन्हें तोड़ना नामुमकिन तो नहीं है लेकिन काफी मुश्किल जरूर है। चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे क्रिकेटिंग रिकार्ड्स के बारे में जिन्हें तोड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

1- सबसे ज्यादा 1st क्लास शतक
19 वी शताब्दी में इंग्लैंड के खिलाड़ी सर जैक होब्ब्स (Sir Jack Hobbs) ने अपने पूरे करियर में 834 1st क्लास टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 50 की औसत से 61,760 रन बनाए। उन्होंने 1st क्लास क्रिकेट में कुल 199 शतक जड़ें हैं, उनके 199 शतक के रिकॉर्ड के करीब भी कोई पहुंच नहीं पाया है।

2- टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) ने 11 जुलाई 1930 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में केवल एक दिन में ही 309 रन जड़ दिए थे जबकि आज के टेस्ट मैचों में मुश्किल से ही कोई टीम एक दिन में 300 से ज्यादा रन बना पाती है।

3- एकदिवसीय क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद फेंकना
दरअसल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ODI मैच चल रहा था। उस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी (Mohammad Sami) ने एक ओवर में 17 गेंदे फैंकी जिसमे उन्होंने 4 नो बॉल और कुछ वाइड बॉल डाली जिसके चलते पूरे ओवर में उन्होंने 22 रन खाये।

4- टेस्ट मैच के एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाना
ये बात सन 1997 की है जब श्रीलंका और इंडिया का एक टेस्ट मैच चल रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 8 विकेट खोकर 537 रन बनाए जिसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), नवजोत सिंह सिंधु (Navjot Singh Sidhu) और मोहम्मद अजरुद्दीन (Mohammad Azzaruddin) जैसे खिलाड़ियों ने शतक जड़ा। जवाब में श्रीलंका के सनाथ जयसूर्या (Sanath Jayasurya) और रोशन महानामा (Roshan Mahanama) ने भी 340 और 225 रन जड़कर टीम का स्कोर 952/6 पहुंचाया हालांकि मैच ड्रा रहा।

5- हाईएस्ट बैटिंग टेस्ट एवरेज
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट इतिहास में सबसे अच्छा 99.94 बैटिंग एवरेज है जिसके आस पास आजतक कोई नहीं भटका। उन्होंने अपने करियर में 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाए हैं जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल है।

6- किसी भी एक एकदिवसीय मैच में सबसे ज्यादा रन
साल 2014 में भारत के वाइट बॉल स्पेसलिस्ट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए। इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना आने वाले कई सालों तक काफी मुश्किल होगा।

7- हाईएस्ट ODI टीम स्कोर
साल 2019 में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3rd ODI में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 481 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से अलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 147 रन, जोहनी बैरस्ट्रोव (Johny Bairstrow) ने 139, जैसन रॉय (Jason Roy) ने 82 रन और इयोन मोर्गन (Eion Morgan) ने 67 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here