भारतीय और अफ़ग़ानिस्तान स्पिनर चहल और राशिद खान ने मिलकर दोनों टीमों की कंबाइंड 11 चुनी

0

भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार को एक संयुक्त (Combined) भारत-अगस्तानिस्तान इलेवन को चुना। इस संयुक्त इलेवन में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा क्योंकि इस टीम में केवल तीन अफगान खिलाड़ी ही शामिल थे।

दोनों स्पिनर मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन कर रहे थे। इन दोनों ने मिलकर कंबाइन इलेवन टीम में ओपनिंग पर मेन इन ब्लू जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन को चुना जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली को चुना गया।

चौथे नंबर के लिए, राशिद ने अपने देश का नाम और दाएं हाथ के बल्लेबाज रहमत शाह रखा। उसके बाद केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को पांच और छह नंबर पर खेलने के लिए चुना गया। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से धोनी ने कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सातवें नंबर पर जगह बनाई जबकि राशिद ने मुजीब उर रहमान के साथ स्पिनरों के रूप में खुद को चुना।

यह भी पढ़े: एनसीपी के नगरसेवक मुकुंद केनी की मंगलवार रात कोरोना के चलते 58 वर्ष की आयु में मौत हो गयी

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस टीम में शामिल है। भारत-अफगानिस्तान संयुक्त XI में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, रहमत शाह, केएल राहुल, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, और मुजीब उर रहमान शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here