क्या आप जानते हैं रोहित शर्मा की तरह किस महिला खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया है, जानिए कौन है वो खिलाड़ी

0
Image source: Instagram

जब भी हम बात करते हैं विश्व में वनडे में किसी भी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है। तो हम सब के मन में एक ही खिलाड़ी का नाम आता है वह है रोहित शर्मा, लेकिन हम कभी यह नहीं सोचते कि महिला क्रिकेट में भी एक ऐसी खिलाड़ी है जिसने महिला वनडे क्रिकेट में किसी भी एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। चलिए जानते हैं उस महिला खिलाड़ी के बारे में।

दरअसल बात 13 जून, 2018 की है जब न्यूजीलैंड की अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया। उन्होंने डबलिन में कैसल एवेन्यू में तीसरे वनडे में आयरलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। दोनों पक्षों के बीच मैच में, न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। एमी सैटरथवेट (Amy Satterthwaite) और अमेलिया केर ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े। 15 वें ओवर में सैथरथवेट 61 रन की पारी खेलकर आउट हो गयी, लेकिन केर (Kerr) ने खेल जारी रखा। केर ने 145 गेंदों पर 232 रनों की पारी खेली, जिसमें 31 चौके और दो छक्के शामिल थे।

यह भी पढ़े: Friends शो के थैंक्सगिविंग सीन टिकटोक पर हो रहा है वायरल, जानिए क्या खास है उस सीन में

उनकी इस नाबाद लारी से न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 440 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। न्यूजीलैंड स्कोर का बचाव करने में सफल रही क्योंकि उन्होंने मेजबान आयरलैंड को 135 रनों पर ही समेट दिया गया था, जिसके चलते न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 305 रनों से जीत हासिल की। इस मैच की खास बात यह रही कि केर (Kerr) ने ना सिर्फ दोहरा शतक जड़ा बल्कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी जे आयरलैंड के 5 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। इसके बाद केर एकमात्र ऐसी खिलाड़ी बन गयी जिनके नाम किसी भी एक मैच में दोहरा शतक जड़ने के साथ साथ 5 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड शामिल हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here