यूनिस खान ने चुनी सचिन तेंदुलकर की बेस्ट पारी, कहा वो पारी सचिन ने उन्ही के खिलाफ साल 2003 में खेली

0
Waqar younis on sachin's best inning

सचिन तेंदुलकर एक ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में बल्लेबाजी को फिर से परिभाषित किया। 1990 के दशक के दौरान खेल की स्थिति के अनुसार अपनी पारी को गति देने की उनकी क्षमता बेजोड़ रही। जबकि 2000 के दशक में कई महान बल्लेबाजों का उदय हुआ, लेकिन तेंदुलकर ने अपनी पकड़ बनाए रखी। उन्होंने अपने पूरे करियर में कई बेहतरीन पारियां खेलीं। 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में उनकी 98 रनों की पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जाता है।

वकार यूनिस उस दिन सचिन की उस पारी के गवाह थे। दरअसल, यूनिस उस मैच में पाकिस्तान के कप्तान भी थे। उस मैच में यूनिस केवल दर्शक मात्र ही रह गये क्योंकि तेंदुलकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी के आक्रमण को सरलता से खेल रहे थे। पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी क्रम में शोएब अख्तर, वसीम अकरम और खुद वकार यूनिस जैसे गेंदबाज शामिल थे। आपको बता दे यूनिस इस समय पाकिस्तान टीम के गेंदबाज कोच है। ट्विटर में फैंस के साथ बातचीत में यूनिस ने कहा कि सचिन की शानदार प्रतिभा के कारण उनकी पारी का वर्णन करना कठिन है।

यह भी पढ़े: बैटमैन स्टार रोबर्ट पेटिनसन ने इन 4 सुपरहीरो अभिनेताओं को सच्चा हीरो माना, जानिए कौन है वो 4 अभिनेता

वकार यूनिस ने सुधीर कुमार चौधरी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उस दिन भारत दबाव में था, और हमारी गेंदबाजी भी अच्छी थी। लेकिन सचिन ने दबाव में न सिर्फ हमे अच्छे तरीके से खेला बल्कि उन्होंने तेज गति से रन भी बनाये। शायद ही मैंने पहले कभी ऐसी पारी देखी होगी। और अगर आप उस पारी के बारे में खुद सचिन से पूछेंगे तो वह भी शायद यही कहेंगे कि वो पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ परियों में से एक थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here