- रोहित शर्मा ने अपनी, पत्नी रितिका और बेटी समायरा की फ़ोटो शेयर की
- फ़ोटो में रोहित ने लिखा दोनो के साथ ट्रेवल करना कर रहा हूँ मिस
- कोरोना काल के दौरान मार्च में स्पेन में थे रोहित
लॉकडाउन जी वजह से हर तरफ संन्नाता है और हर कोई यही सोच रहा है कि काश वो पुराने दिन वॉयस कूट आएं, इसी बीच टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा थोड़े परेशान दिखाई दिए क्योंकि वो इस कोरोना काल मे कहीं घूमने भी नहीं जा सकते हैं, आपको बता दे कि रोहित टीम इंडिया में सबसे ज्यादा घूमने फिरने वाले खिलाड़ी है लेकिन कोरोना की वजह से वो भी इन दिनों अपने घर मे ही बंद है। वैसे रोहित लॉकडाउन के बीच सबसे ज्यादा एक्टिव नज़र आ रहे हैं जिसमे वो कभी आम लोगो की तारीफ कर रहे हैं तो कभी पुलिस कर्मी की तो कभी वो घर का काम करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। इसी बीच रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ सोशल मीडिया पर और तस्वीर शेयर की जिसमे वो काफी खुश नजर आ रहे हैं और फ़ोटो शेयर करते हुए रोहित ने लिखा कि”इन दोनों के साथ ट्रेवल करना बहुत मिस कर रहा हूँ।”
आपको बता दे कि रोहित भी इन दिनों अपने परिवार के साथ मुम्बई में है और इसी बीच रोहित कोरोना काल में थोड़े किस्मत वाले भी साबित हुए क्योंकि स्पेन में जब कोरोना ने कहर मचाना शुरू ही किया था तो उस दौरान वो स्पेन में ही थे और मार्च में रोहित फुटबॉल मैच देखने स्पेन पहुंचे थे और इस बीच हिटमैन ने अपनी काफी तस्वीरे शेयर भी की थी और उन्हें खुद भी ये अंदाजा नहीं था कि अगले एक से दो हफ़्तों में कोरोना से स्पेन की हालत इतनी बिगड़ने वाली है लेकिन शुक्र है कि रोहित समय पर वापस अपने घर मुम्बई लौट आए।