- ICC ने 2020 में होने वाले T20 विश्व कप के लिए 3 रास्ते सामने रख दिये
- ब्रेंडन मैकुलम का मानना है आईपीएल कोशिश करेगा कि अक्टूबर में इसे करवाया जाए
- मैकुलम ने यह भी कहा कि T20 विश्व कप दर्शकों के बिना अधूरा है
अगर आज कोरोना वायरस न फैलता तो इस समय क्रिकेट फैंस आईपीएल के मजे ले रहे होते लेकिन कोरोना वायरस ने सबके अरमानो पर पानी फेर दिया और अब बीसीसीआई भी आईपीएल को लेकर कोई फिक्स डेट सुनिश्चित नहीं कर रही है, इसी बीच ICC ने T20 विश्व कप को लेकर तीन रास्ते सामने रख दिये हैं पहला रास्ता तो यह है कि वर्ल्ड कप सेम शेड्यूल पर हो, दूसरा रास्ता यह है कि वर्ल्ड कप को और 4-5 महीने पोस्टपोन करके 2021 में फरवरी या मार्च में कराया जाए और तीसरा रास्ता ICC ने बताया कि अगर तब भी पॉसिबल नही हुआ तो सीधे 2022 में वर्ल्ड कप कराया जाएगा।
वहीं आईपीएल 2020 को लेकर ब्रेंडन मैकुलम ने एक बड़ा बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि आईपीएल कोशिश करेगा कि अक्टूबर की विंडो उसे मिल जाये और T20 विश्व कप और आगे बढ़ जाये, इसका मतलब यह है कि महिला विश्व कप को और आगे धकेला जाएगा लेकिन हमें सभी तीनो टूर्नामेंट होते दिखाई देंगे”। ब्रेंडम मैकुलम का यह भी मानना है कि उन्हें नही लगता कि T20 विश्व कप दर्शकों के बिना खेला जाएगा और उनका यह भी मानना है कि 16 देशों की टीम कोविड-19 महामारी के कारण लगी यात्रा पाबन्दियों की वजह से ऑस्ट्रेलिया पहुंच पाएगी।