- तबलीगी जमात के मौलाना साद के 2 रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव
- ट्रेवल हिस्ट्री छुपकर मार्च में दोनों फ्रांस से आये थे
- यूपी में सुबह सुबह 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये
देश में अब तक 12,380 लोग संक्रमित हो चुके है जबकि 414 लोग अपनी जान गवाँ बैठे है तो वहीं देश के साथ-साथ यूपी में भी लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, आज सुबह ही यूपी में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसके साथ अब तक यूपी में संक्रिमितो की संख्या 777 हो गयी है जबकि 13 लोगो ने इस महामारी से अपनी दम तोड़ दिया है इसलिए यूपी के सहारनपुर में पुलिस लोगो को घरों के अंदर रहने को कह रही है और जो भी व्यक्ति तबलीगी जमात के संपर्क में आया है उसे अपना टेस्ट करवाने की अपील भी कर रही है
पुलिस ऐसा इसलिए कह रही है क्योंकि सहारनपुर तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद का ससुराल है, अभी तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आये लोगो मे कोरोना पोसिटिव मामले आने थमे भी नहीं है कि एक और बुरी खबर आ गयी, खबर यह है कि कोरोना अब तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के ससुराल यानी यूपी के सहारनपुर में भी पहुंच गया है और वहाँ मौलाना साद के दो रिश्तेदारों को कोरोना संक्रमण हो गया है जिनका नाम साजिद और राशिद है, ये दोनों मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान के समधी के छोटे भाई है और अब दोनों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भेज गया है
खास बात यह है कि दोनों फ्रांस से लौटे थे मगर दोनो ने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी प्रशासन और पुलिस से छुपायी हालांकि इन दोनों का तबलीगी जमात के निज़ामुद्दीन के मरकज का कोई कनेक्शन सामने नहीं आया फिर 7 अप्रैल को दोनों का कोरोना टेस्ट हुआ और दोनो इसमें पॉजिटिव पाए गए, बता दे शुरुआती जांच में इन दोनों ने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने CDR यानी मोबाइल फ़ोन की कॉल डिटेल रिपोर्ट के आधार पर जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने सब कुछ सच सच बता दिया कि ये दोनों लोग लॉकडाउन से पहले मार्च में फ्रांस से दिल्ली के निज़ामुद्दीन पहुंचे और एक होटल में ठहरे उसके बाद 19 मार्च को दोनों यूपी के सहारनपुर पहुंचे।