- पिछले 10 दिनों में पूरे उत्तराखंड में कोरोना के 62 नए मरीज सामने आए हैं
- केवल बुधवार को ही राज्य में कोरोना से 19 संक्रिमित लोग पाए गए
- अब तक पूरे राज्य में कोरोना के 15,503 सैंपल लिए जा चुके हैं
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रिमितों की संख्या 130 पहुंच चुकी है। दरअसल पिछले 10 दिनों में ही यानी 10 मई से 20 मई तक पूरे उत्तराखंड में 62 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। खुशखबरी की बात यह है कि अभी भी उत्तराखंड में 13 में से 4 जिलों में कोरोना की एंट्री (Entry) नहीं हुई है। ये चार जिले रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, टेहरी और चंपावत है।
बुधवार को पूरे राज्य में 754 सैंपल लिए गए जिनमें से 19 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये 19 नए कोरोना के मामले टिहरी, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, यूएस नगर, अल्मोड़ा से मिले जबकि एक मरीज उत्तराखंड के एम्स अस्पताल में भर्ती है जिसे बिजनौर का बताया जा रहा है। अब तक पूरे उत्तराखंड में 15,503 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमे से 1538 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है जबकि बाकी के बचे हुए सैम्पल्स (Samples) की रिपोर्ट आ चुकी है।