जेसे की आप सभी जानते है 20 दिसंबर से कोटद्वार के गब्बर सिंह ग्राउंड मे गढ़वाल राइफल की भर्ती होने है रही है और युवाओं मे काफी जोश और उत्साह भी देखने को मिल रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक खबर फैलाई जा रही है कि कोटद्वार के गब्बर सिंह ग्राउंड मे होने वाली गढ़वाल राइफल की भर्ती कैंसल हो गई है या कैंसल होगी जिससे युवाओं मे टेंशन का माहौल पैदा हो गया है।
तो हम आपको बता दे गढ़वाल राइफल की कोटद्वार में होने वाली भर्ती कैंसल नहीं और ना है ऑफिशियल साइट पर गढ़वाल राइफल की भर्ती के कैंसल होने का कोई नोटिफिकेशन आया है ये सिर्फ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है जिससे युवाओं को भ्रमित किया जा सके|इसको भी पड़े: 6432 नर्सिंग ऑफिसर पदो पर निकली है बंपर भर्ती, जल्दी करे आवेदन..
इसलिए आप अपने पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करिए और 20 दिसंबर से होने वाली भर्ती के लिए खुद को मजबूत बनाए और खुद को आने वाली भर्ती ने लिए तैयार किया दैनिक सर्किल की टीम की तरफ से आप को भर्ती की शुभकामनाए और आपसे निवेदन है हमको इस लिंक Dainik circle news के जरिए गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें..इसको भी पड़े: भर्ती होने वाले युवाओं में लिए खुशखबरी, CISF में निकली है बंपर भर्ती… जल्दी करें आवेदन