PUBG के नाम से हर कोई वाकिफ है खासकर बच्चे।यह विश्व में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल है।इस खेल में आखिर में केवल विजेता ही जीवित रहता है।यह मल्टीप्लेयर ‘बैटल रॉयल’ गेम है।लेकिन इस गेम में बच्चे इस कदर चूर है, कि उन्हें सही गलत में भी फर्क पता नहीं चलता।
इसी से जुड़ी आज की चौंका देने वाली खबर पाकिस्तान से आ रही है। यहां PUBG की लत में चूर हुए एक टीनएजर ने अपने ही परिवार को जान से मार दिया। असली दुनिया को भी वह खेल की दुनिया समझ बैठा।
उसे लगा कि खेल की तरह असल जिंदगी में भी मरे हुए लोग वापस आ जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं।बच्चों और टीनएजर्स में प्लेयर यूएनडॉग्स बैटलग्राउंड (PUBG) के लत में चूर एक एक टीनएजर ने 18 जनवरी को अपनी मां के साथ दो बहनों और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस द्वारा जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि pubg द्वारा उसे इस हिंसा के लिए उकसाया गया।पुलिस का कहना है इस तरह का यह पहला मामला नहीं है ।इस तरह की बहुत सी घटनाएं होती रहती हैं।इसीलिए पुलिस ने इस गेम को बैन करने की मांग की है।