जब बेटी ने पिलाया अपने बाप को अपनी छाती का दूध, सच्चाई जानकर आप भी रों पड़ेंगे..

वो हर रोज अपने पिता से मिलने आती थी और उसे अपने पिता की ये दुर्दशा नहीं देखी जा रही थी। तो फिर उसने अपने पिता को जिंदा बचाने के लिए अपना दूध पिलाना शुरू किया

0
Story of a daughter breastfeeding her father

आज हम आपको एक नारी की गाथा की कहानी बताने वाले हैं जिससे सुन कर आप हैरान हो जाएंगे। इस फोटो को देख सबके मन में अजीब से विचार, सवाल पैदा होंगे, और इस फोटो को देखते हुए आने भी चाहिए। लेकिन इस फोटो की सही सच्चाई जानकर आपकी आंखे नम हो जाएंगी।

इस फोटो में बाप-बेटी के प्यार की कहानी है, भारत देश में नारी को इज्ज़त दी जाती है, सबसे महान चरित्र एक भारतीय नारी का ही हो सकता है , इसलिए नारी को एक त्याग और बलिदान की मूर्ति कहा जाता है। नारी हर वो काम कर सकती और हर कोई दर्द सेह सकती है,

नारी हर रूप में महान है, चाहे वो माँ हो, या पत्नी हो, चाहे बहन हो या बेटी हो, नारी हर रूप में पूजी जाती है। और आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे है जिसे पढ़कर आपके आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं लेगा, ये कहानी है एक बेटी की जिसने अपने पिता को अपने स्तनों का दूध पिलाया। जानिए क्या थी उस बेटी की वज़ह जिस कारण से उससे अपने पिता को अपने स्तनों का दूध पिलाना पड़ा।

यह पेंटिंग यूरोप के एक पेंटर मुरीलो ने बनाया है। अब आपको बताते है पूरी कहानी। यूरोप के एक देश मे एक आदमी को भूखे मरने की सजा मिली थी, उसे वहां के एक जेल में बंद कर दिया गया था। उसकी सजा इतनी कठिन मिली थी कि जब तक उस मौत नहीं आती तब तक उसे भूखा रेखा जाएगा।

उसकी एक बेटी थी जिसने बाद ने अपने पिता से मिलने के लिए वहां की सरकार से गुहार लगाई की वह हर रोज अपने पिता से मिलने आयेगी और बाद में सरकार द्वारा उस इजाज़त दे दी गई । और जब वो अपने पिता से रोजाना मिलने आती थी तो हमेशा सबसे पहले उसकी तलाशी ली जाती कि, वह कोई खाने का सामान तो नहीं लाई है करके, उसके तलाशी के बाद ही उसे अन्दर जाने दिया जाता था। वो हर रोज अपने पिता से मिलने आती थी और उसे अपने पिता की ये दुर्दशा नहीं देखी जा रही थी।

तो फिर उसने अपने पिता को जिंदा बचाने के लिए अपना दूध पिलाना शुरू किया, हर दिन वो अपने पिता से मिलने आती थी और अपना दूध पिलाकर चले जाती थी। फिर कई दिन गुजर जाने के बाद भी उसके पिता नही मरे तो पहरेदारों को शक हो गया और उन्होंने उस लड़की को अपने पिता को अपना दूध पिलाते वक्त पकड़ लिया,

उसके बाद उस लड़की पर भी मुकदमा चला और फिर सरकार ने कानून को ना देखते हुए एक भावनात्मक फैसला सुनाया। जिसके बाद उन दोनों बाप – बेटी को छोड़ दिया गया। तो ये थी एक बाप – बेटी की अद्भुत कहानी। आपको बता दें कि ये की सबसे महंगी पेन्टिंग है। जिसके बारे में आज हमने आपको बता ही दिया। नारी हर रूप में पूजी जाती है। अंत में मैं नारी के लिए दो शब्द लिखूंगी की – नारी तू महान है….नारी तू महान है…..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here