जम्मू कश्मीर के पुंछ में हिमाचल का लाल शहीद, नवंबर में होनी थी शादी…

0
Army personnel rohin kumar get martyr at poonch

दोस्तों बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से जहां पाकिस्तान की नापाक हरक़त के कारण भारत का एक और सपूत शहीद हो गया। जिसके बाद जैसे ही सूचना परिवार वालों तक पहुंची तो परिवार में दुखों का पहाड़ आ गिरा। आतंकियों से लोहा लेते वक्त हमीरपुर का रहने वाला रोहन कुमार बीते शनिवार को मोर्टार की चपेट में आने के कारण शहीद हो गया। बता दें रोहन कुमार अभी मात्र 24 साल के हैं। आगे पढ़िए पूरी खबर

हिंदुस्तान के रिहायशी इलाकों को बीते शुक्रवार की रात को पाकिस्तान की सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए निशाना बनाया। लेकिन भारतीय सेना ने उनको करारा जवाब दिया दोनों तरफ से गोलाबारी हुई जिसमें हिमांचल प्रदेश का 24वर्षीय युवा सैनिक भारत के लिये शहीद हो गया।

यह भी पढ़े:रक्षाबंधन से पहले घर की खुशियां छिन गई, 3 भाई बहिनों की मलबे में दबकर मौत

2016 में सिख रेजिमेंट में भर्ती हए रोहिन कुमार को अक्टूबर में विवाह के बंधन में बंधना था लेकिन इसी बीच उनके साथ यह घटना घट गई। उनके परिजन विवाह की तैयारियां कर रहे थे लेकिन रोहन की शहादत की खबर सुन परिवार में दुख का मातम पसर गया। परिवार का रो रो के बुरा हाल हो चुका है बता दें कि रोहिन कुमार के पिता हलवाई का काम करते हैं। और उनकी एक बड़ी बेटी भी है जिसकी वह शादी कर चुके हैं। रोहिन कुमार की सगाई को अभी 10 दिन भी नहीं हुए थे कि तभी उनके साथ यह दुःखद घटना घट गई। उनके साथ अचानक ये सब हो जाएगा इसका अंदाज़ा किसी ने भी नहीं लगाया था। लेकिन जो हो गया उसके लिये हमारे हाथ में भले ही कुछ न हो लेकिन गर्व है हमको अपने भारत के इस शहीद पर इनके लिये भरपूर सम्मान के साथ जय हिंद व श्रधांजलि।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here