दोस्तों उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीते कुछ दिनों पहले सीमा पर ड्यूटी देते समय एक SSB जवान की तबियत अचानक बिगड़ गयी थी जिसके बाद जवान की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई पहले जवान को पिथौरागढ़ में चल रही आपदा की विषम परिरिस्थियों में अस्पताल तक मुश्किल हालातों में पहुंचाया गया था इसके बाद खबर आ रही है कि जवान अब नहीं रहे।
बता दें कि जवान की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद इनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था लेकिन आधे ही रास्ते में जवान की सांसे थम गयी। 4 दिन से आईसीयू में रहने के बाद इस जवान की हालत में सुधार शून्य रहा इतना ही नहीं आपको बता दें कि इस जवान को सांसे लेने में काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा था। जिसके बाद ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत आ रही थी। एसएसबी के इस जवान को स्पेशल वाहन में हायर सेंटर के लिए भेजा गया था लेकिन इस जवान की बुरी किस्मत ही रही होगी कि इसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।यह भी पढ़े: शहीद देव बहादुर की पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, देखे वीडियो…..
अब जरा एक नज़र पिथौरागढ़ में कोरोना के ताजे मामलों में डालते हैं बता दें कि पिथौरागढ़ जनपद में हाल ही में 120 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जबकि 1800 लोगों के सैम्पल लिये गए थे जिनकी रिपोर्ट बहुत जल्द आएगी देखना यह होगा कि इनमें से कितने लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे। इसके विपरीत 70 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। जबकि अस्पताल में 52 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par