पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, एक जवान हुआ शहीद….

0
Security forces killed 5 terrorist in an encounter in pulwama one jawan martyred on friday

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि देश का एक जवान भी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया। दरअसल सुरक्षाबल को जानकारी मिली थी कि पुलवामा जिले के राजपुरा के हाजिन गांव में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं।

तुरंत एक्शन लेते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि सुरक्षाबलों का यह अभियान कुछ ही देर में एक मुठभेड़ में बदल गया। क्यूंकि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी। गोलीबारी का जवाब देते हुए सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल में जवान की मौत हो गई।

आतंकवादियो को ढेर करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया गया। जिसमें कुल 5 आतंकी मारे गए। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकवादियों में से 4 के संबंध लश्कर-ए-तैयबा से थे। जबकि एक पाकिस्तान का था। लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखने वाले 4 में से 3 आतंकियों की पहचान हो पाई है जबकि एक की पहचान करनी बाकी है। तो वहीं पांचवे आतंकी की पहचान पाकिस्तान के रेहान के रूप में हुई है।

READ ALSO: अब आंतरिक सुरक्षा मोर्चे पर भी हुई महिला सैनिकों की तैनाती, अन्य युवतियों के लिए बनी रोल मॉडल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here