बिहार के पश्चिमी चंपारण में स्पेशल फ़ोर्स ने 4 नक्सलियों को मार गिराया, आधुनिक हथियार बरामद हुए

0
Special forces killed 4 Maoists in West champaran of bihar

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा क्षेत्र में सिक्योरिटी फ़ोर्स ने एक ऑपेरशन के दौरान नक्सलियों को मार गिराया। यह घटना शुक्रवार सुबह की है। इस ऑपेरशन में 4 नक्सलियों को एसएसबी की स्पेशल टीम ने मार गिराया। इस आपरेशन को सहस्त्र सीमा बल और स्पेशल टास्क फोर्स ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में एसएसबी के एक इंस्पेक्टर भी घायल हो गए। इंस्पेक्टर का नाम ऋतुराज बताया जा रहा है, जो मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि “शहस्त्र सीमा बल (SSB) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये। यह मुठभेड़ बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा क्षेत्र में हुई। नक्सलियों के पास से अत्यंत आधुनिक हथियार भी बरामद हुए। उनके पास से एक AK-56, तीन SLR, एक थ्री नॉट थ्री राइफल समेत कुल 5 आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं।”

यह भी पढ़े: एक महिला ने एक अंधे व्यक्ति की बस पकड़ने में की सहायता, अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर शेयर की वीडियो

सहस्त्र सीमा बल बिहार फ्रंटियर के आईजी संजय कुमार ने कहा कि “उन्हें नक्सलियों के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर एसएसबी ने बगहा के जंगलों में नलसलियों की छानबीन शुरू की। करीब 7 घण्टों की छानबीन के बाद आखिरकार स्पेशल फ़ोर्स की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ सुबह 4:45 मिनट पर चितवन फारेस्ट के घने जंगलों में हुई। यह जंगल नेपाल सीमा के पास है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here