- महादेव का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहित रैना ने इरफान खान को लेकर एक बात साझा की।
- मोहित ने कहा उन्हें विशाल भारद्वाज द्वारा एक प्रोजेक्ट में महान अभिनेता इरफान खान के साथ काम करने का मौका मिलने वाला था
2011 में आये प्रसिद्ध शो देवों के देव महादेव में महादेव का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहित रैना को तो हम सब जानते ही होंगे। मोहित रैना ने अपने दमदार अभिनय से लोगों के मन में महादेव की ऐसी छाप छोड़ी कि जैसे वो सचमुच के ही महादेव हो। वैसे तो मोहित रैना ने अपना एक्टिंग करियर साल 2005 में शुरू किया था लेकिन उन्हें पहचान देवों के देव महादेव शो द्वारा ही मिली थी। आपको बता दे मोहित रैना ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फ़िल्म में विक्की कौशल के मित्र मेजर करन कश्यप का किरदार भी निभाया है और शायद ही किसी ने यह गौर किया होगा कि मेजर करन कश्यप का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहित रैना ही है।
इसी बीच मोहित रैना ने एक्टर इरफान खान (Irfan Khan) को लेकर एक बात साझा की। उन्होंने कहा कि उन्हें विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की एक प्रोजेक्ट में इरफान खान के साथ काम करने का मौका मिलने वाला था। मोहित ने कहा कि वो और इरफान सर एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम करने वाले थे लेकिन जैसे ही इरफान सर को उनकी बीमारी का पता चला तो विशाल सर ने इस प्रोजेक्ट को रोक दिया। विशाल भारद्वाज केवल इरफान खान के साथ ही उस प्रोजेक्ट को करना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान का 54 साल की उम्र में बीमारी के कारण निधन हो गया। इरफान खान की मौत के बाद मोहित ने कहा कि
“विशाल भारद्वाज द्वारा प्रोजेक्ट को रोकने के बावजूद मैं उस दिन का इंतज़ार कर रहा था कि किसी न किसी दिन इरफान खान बीमारी से लड़कर वापस आएंगे और मुझे उन जैसे बड़े कलाकार के साथ काम करने का मौका मिलेगा लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ, हमने एक महान कलाकार और व्यक्ति को खो दिया है, मुझे उनसे एक दो बार बात करने का मौका मिला, इसके लिए मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूँ।”