Breaking News: एनाकोंडा ने दिए एक साथ 11 बच्चो को जन्म, पढ़िए पूरी खबर

0
Anaconda gave birth to 11 babies at once in a zoo

आज 16 जुलाई को विश्व सांप दिवस मनाया गया लेकिन इसी बीच भारत के वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता शहर से एक बढ़िया खबर सामने आई।बता दें कि यहां एक एनाकोंडा ने 11 स्पीसीज को जन्म दिया। बता दें कि यह घटना कोलकाता अलीपुर की है सूत्रों के हवाले से पिछले साल यानी 2019 में चार एनाकोंडा जिनमें 2 male औऱ 2 फीमेल शामिल थे। चार मोनोकलेड कोबरा,औऱ चार बैंडेड क्रैट के बदले मद्रास स्नेक पार्क से कोलकाता के अलीपुर में इंपोर्ट किये गए है। यह भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती में उठाई सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच की मांग, ग्रह मंत्री से लगाई गुहार

बता दें कि चिड़ियाघर में एनाकोंडा के लिए अर्टिकफिशल रेन फारेस्ट बनाया गया है। ताकि वह वातावरण के प्रति ढल सके। ये एनाकोंडा दक्षिणी अमेरिका के ऐमज़ॉन जंगलों में पाए जाते हैं। चिडया घर वालों को उम्मीद है कि अब इनकी संख्या बढ़ने पर ये विज़िटर के लिए पर्यटन तथा आकर्षण का व्यू ऑफ पॉइंट बनेंगें।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करें…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here