बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म विवाह आज भी लोगों द्वारा देखनी पसंद की जाती है।फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव का अभिनय लोगों द्वारा खूब सराहा गया। इसके अलावा फिल्म में शाहिद कपूर की साली के रूप में अभिनय करने वाली छुटकी जिन का वास्तविक नाम अमृता प्रकाश है के अभिनय को भी खूब पसंद किया गया ।
फिल्म में छुटकी के लुक को बेहद ही सिंपल रखा गया है सूट सलवार के साथ दो चोटी बांधकर सांवली लड़की के रूप में अमृता ने बेहतरीन किरदार निभाया है। लेकिन कई सालों बाद अब छुटकी का किरदार निभाने वाली अमृता प्रकाश बिल्कुल अलग दिखने लगी है।बेहद ही खूबसूरत दिखने वाली अमृता प्रकाश अब बोल्ड लुक और ग्लैमरस हो चुकी है। सोशल मीडिया पर अमृता प्रकाश की लाखों में फॉलोविंग है।
बताते चलें कि अमृता प्रकाश का जन्म 12 मई 1987 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। इसमें बाद अमृता और परिवार जन मुंबई शिफ्ट हो गए थे जहां अमृता ने अपनी आगे की पढ़ाई की और कॉमर्स में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव की डिग्री ली।अमृता ने मात्र 4 साल की उम्र से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था विवाह फिल्म के अलावा भी कई अन्य फिल्मों में अमृता ने काम किया है।
इसके अलावा अमृता कई एडवर्टाइजमेंट भी कर चुकी है जिनमें से डाबर glucon-d , और सनसिल्क भी शामिल है। अमृता ने फिल्म तुम बिन में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सिनेमा जगत में डेब्यू किया था।इसके साथ ही अमृता ने मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।