फिल्म निर्माता संजय मिश्रा ने सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म की घोषणा की जिसका नाम सुशांत है

0
Film on sushant singh rajput

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन उनकी यादें और उनका दमदार अभिनय हमारे दिलों में हमेशा हमेशा के लिए रहेगा। इसी बीच सुशांत के फैंस के लिए आई एक खुशखबरी। सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर एक नई फिल्म की घोषणा की गई है। इस फ़िल्म का शीर्षक सुशांत रखा गया है। फिल्म निर्माता संजय मिश्रा इस फ़िल्म को डायरेक्ट करेंगे, यानी इस फ़िल्म के डायरेक्टर संजय मिश्रा होंगे।

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन से जूँझ रहे थे। आपको बता दें, टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक सुशांत का सफर संघर्षों और मुश्किलों से भरा रहा। और इस दौरान बॉलीवुड में उनके काम की किसी ने भी तारीफ नहीं की। इसके लिए उन्हें कोई अवार्ड भी नहीं मिला। लोगों का कहना है, यही एक वजह उनकी आत्महत्या के कारणों में से एक हो सकती है।

यह भी पढ़े: जम्मू कश्मीर के सोपोर में सेना को बड़ी कामयाबी,सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया

आपको बता दे, फिल्म निर्माता संजय मिश्रा ने सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म की घोषणा की जिसका नाम सुशांत है। हालांकि, उन्होंने लॉन्च के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि यह एक बायोपिक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म में उन संघर्षकर्ताओं की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करने की उम्मीद में मुंबई पहुंचते हैं। उन्होंने कहा, “यह फिल्म उन सभी की कहानी होगी, जो उत्पीड़न (Harassment) के कारण बॉलीवुड में कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हैं। यह फिल्म रोड प्रोडक्शन और सनोज मिश्रा फिल्म्स के द्वारा निर्मित की जाएगी। जल्द ही इसकी शूटिंग मुंबई और बिहार में शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here