करीना कपूर खान तब से एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाने लगी है जब से उन्होंने पिछले साल की शुरुआत से फिर से फिल्मों में काम किया। अब करीना नो-मेकअप सेल्फी शेयर करने से लेकर अपने पारिवारिक समय की झलक दिखाने तक, किसी भी चीज़ में पीछे नहीं है। करीना कपूर आजकल सोशल मीडिया पर एक से एक बेहतरीन पोस्ट कर रही है, और अब उनके फैंस करीना के बच्चे तैमूर अली खान की नई तस्वीरों के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। फैंस का दिन और अच्छा फए इसलिए करीना कपूर खान ने कुछ ही मिनट पहले अपने छोटे से मंचकिन (taimur) की नई तस्वीरें साझा कीं।
दिवा ने दो तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें तैमूर आराम से अपने डैडी सैफ अली खान पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ तस्वीरें ही नहीं करीना के कैप्शन ने भी हमारा ध्यान खींचा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सैफ ने कहा, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ, लेकिन तैमूर ने उन्हें भाव नहीं दिया।”
View this post on Instagram
Saif said, “I always got your back”… Tim took it literally 🤣❤️ . #FavouriteBoys #QuarantineMornings
करीना ने कल भी एक मंचकिन (Inaaya) की पोस्ट साझा की। यह सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया थी। फोटो में करीना ने कैप्शन दिया, “मेरी खूबसूरत भतीजी #FamilyForever।”
फ़ोटो में इनाया अपनी फैमिली ट्री (family tree) को देखकर करीना और सैफ की ओर इशारा करती हुई दिखाई दे रही थी। इस बीच करीना भी सेल्फ क्वारन्टीन का पालन कर रही है, और इसका फायदा उठाते हुए वह अपने प्यारे बच्चे तैमूर के साथ पूरा समय बिता रही है।