यदि कोई एक अभिनेत्री है, जो अपने हर पोस्ट के साथ स्टाइल और फिटनेस से लोगों को प्रेरित करती है, तो यह टेलीविजन स्टार हिना खान भी उन अभिनेत्रियों में से एक है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी के लिए भी ड्रेसिंग कितना महत्त्वपूर्ण होता है। लेकिन इस बार उनकी एक पोस्ट पर हिना के करीबी दोस्त नकुल मेहता ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
दरअसल हिना ने बुधवार को सोशल मीडिया पर खुद की एक ख़ूबसूरत ड्रॉप-डेड (drop-dead) तस्वीर शेयर की। हिना ने आज तक हर तरह के स्टाइल को आजमा चुकी है और इस बार उन्होने एक ब्रालेट और इंद्रधनुषी-छायांकित ओवरसाइज़ सूट पहना हुआ है।
हिना की उस पोस्ट पर उनके बाल खुले हुए थे और उसके बाद उनके उस पिस्ट पर ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा’ के अभिनेता नकुल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “क्या डंड्रूफ़ ने तुम्हे भी परशान किया है?”
हालांकि हिना के बाकी दोस्तों ने पोस्ट पर काफी अच्छे अच्छे कममेंट्स किये। ‘कसौटी ज़िंदगी की’ शो में काम करने वाली अभिनेत्री ने हिना की पोस्ट को ‘क्यूट’ कहा, तो वहीं पूजा बनर्जी ने कहा कि उन्हें यह फोटोशूट बहुत पसंद आया। बिग बॉस 13 की प्रतियोगी रश्मि देसाई ने भी पोस्ट पर एक प्यारा सा कमेंट किया था।
इस समय हिना खान अपने घर पर ही है। हिना अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ सोशल मीडिया द्वारा अभी भी जुड़ी हुआ है। अभिनेत्री अक्सर अपने घर पर होने वाली घटनाओं के बारे में पोस्ट करती रहती है कि वह लॉकडाउन में क्या क्या कर रही है और कैसे अपना लॉकडाउन का समय बिता रही है।