सैफ के अनुसार सुशांत का भविष्य काफी उज्ज्वल था, कहा वह मुझसे काफी बेहतर कलाकार थे…

0
Saif said sushant singh rajput had a bright future

अभिनेता सैफ अली खान का मानना था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का भविष्य उज्ज्वल था। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के साथ हाल ही में बातचीत में, सैफ ने सुशांत के साथ उनकी आने वाली फिल्म दिल बेचारा में काम करने के बारे में बात की। फिल्म में सैफ की खास भूमिका है।

सुशांत को एक प्रतिभाशाली अभिनेता और एक ‘अच्छा दिखने वाला लड़का’ कहते हुए, सैफ ने कहा कि वह विभिन्न चीजों पर बात करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि “मुझे लगता था कि उसके पास एक उज्ज्वल भविष्य है। वह मेरे साथ काफी विनम्र थे और फिल्म में मेरे गेस्ट अपीयरेंस की भूमिका की सुशांत ने सराहना भी की। वह astronomy और philosophy जैसे कई विषयों पर बात करना चाहते थे। मुझे लग रहा था कि वह मुझसे काफी अच्छे हैं।”

इससे पहले, सैफ ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उनकी बेटी सारा अली खान ने उनसे सुशांत के बारे में बहुत बात की। सैफ ने कहा कि “मुझे उसके बारे में पता था। मैंने उसके साथ शूटिंग भी की है। जब सारा ने उसका वर्णन किया, तो उसने हमेशा उसे एक बेहतरीन व्यक्ति बताया। मैंने सोचा कि अगर सारा उसके बारे में जैसा बता रही है, तो वह जरूर बुद्धिमान व्यक्ति है और मुझसे कई ज्यादा होशियार भी। सारा सुशांत की मौत की खबर सुनकर काफी परेशान हुई थी” आपको बता दें, सारा ने सुशांत के साथ उनकी पहली फिल्म केदारनाथ में काम किया था।

यह भी पढ़े: इश्कबाज अभिनेत्री अदिति गुप्ता हुई कोरोना संक्रिमित, शुरुआत में सूंघने और चखने की शक्ति बिल्कुल चली गयी थी…

सैफ ने यह भी कहा कि “जब मैंने उनकी दिल बेचारा फ़िल्म में अपनी गेस्ट अपीयरेंस किया तो वह इससे काफी खुश थे। वह मुझसे बहुत विनम्रता से बात करते थे। सुशांत ने मुझसे कहा कि वह मेरे साथ ड्रिंक करना चाहते हैं और विभिन्न चीजों के बारे में बात करना चाहते हैं, जो कभी नहीं हुआ, जिसके बारे में मुझे बुरा भी लगता है। उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स (2006) में डांसर के रूप में मेरे पीछे नृत्य किया था। इसके लिए मैंने उन्हें बधाई भी दी कि वह अब अपने करियर में कितने आगे आ चुके हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here