शेखर सुमन ने सुशांत की मौत पर जताई आशंका, CBI इन्क्वायरी की मांग की, जानिए क्यों…

0
Sekhar suman demanded CBI enquiry on sushant's death

बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में 34 वर्षीय अभिनेता की आत्महत्या के बारे में बात की है। शेखर ने मुंबई मिरर को बताया कि सुशांत उनके लिए एक बेटे की तरह था और वह वह एक पिता के दर्द को समझ सकते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उनके बेटे अधयन (Adhyayan) भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं और वह भी इस दौर से गुजर चुका है। उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग ने उनके बेटे के लिए भी कई बाधाएं खड़ी कीं और उसके मन में भी एक समय आत्महत्या का विचार आया था।

शेखर ने कहा कि वह एक बार फिर डर गए हैं और चिंतित हैं क्योंकि सुशांत की मृत्यु उसके बेटे के लिए ट्रिगर हो सकती है। उन्होंने टैब्लॉइड के हवाले से कहा कि “हमारे लिए अपने बेटे को उसके जीवन के बुरे दौर से निकालना मुश्किल था। लेकिन अब सुशांत की मौत के बाद मैं एक बार फिर से डर गया हूं और चिंतित हूं।”

यह भी पढ़े: उत्तराखंड पलायन: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही पलायन की समस्या का समाधान,वरना इसका खामियाजा भविष्य में देवभूमि वासियों को भुगतना पड़ेगा

उन्होंने कहा कि “सुशांत की मौत के बाद मैं उसके कमरे में झाँक कर देखता था कि वह ठीक है या नहीं। यह कई बार हुआ है कि मैंने सुबह 4 या 5 बजे उस पर जांच करने के लिए उसका दरवाजा खोला और पाया कि वह छत पर खाली घूरता रहता था। मैं उसे सोने के लिए भी कहता था। हाल ही में शेखर में सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा था कि पिछले एक महीने में सुशांत ने लगभग 50 सिम कार्ड बदले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here