सनी लिओनी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक वीडियो साझा की और कैप्शन में लिखा लव माय कार

0
Image Source: Instagram

सनी लियोन एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी सोशल मीडिया पोस्ट शायद ही किसी को याद न हो। अपने पति और बच्चों के साथ तस्वीरें साझा करने से लेकर अपनी मनमोहक सेल्फी पोस्ट करने तक, सनी सुनिश्चित करती हैं कि उनका इंस्टाग्राम जीवंत (vibrant) और मनोरंजक हो। अभिनेत्री फिलहाल अपने परिवार के साथ अमेरिका में हैं। वह वहां अपने समय की तस्वीरें साझा करती रही हैं।

कुछ देर पहले, उन्होंने अपनी मासेराती में ड्राइविंग की एक वीडियो पोस्ट की। उन्होंने एक स्वेटशर्ट और काले धूप का चश्मा पहना हुआ था। सनी अपनी कार की सीट पर बैठी हुई दिखाई दी और कार में वह एक गाने का आनंद ले रही थी। उन्होंने लिखा, “लव माय कार।”

 

View this post on Instagram

 

Love my car! Hehe @maseratiusa

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

जैसे ही सनी ने वह पोस्ट की तो उनके फैंस के कमेंट्स आने शुरू हो गए। उनके एक फैन ने लिखा, “काश मेरे पास मासेराती होती,” एक और ने लिखा, “वाह”। और एक अन्य ने लिखा, “अच्छा लगा।” कई फैंस ने दिल और लवस्ट्रेक इमोजीस (emojis) भी कमेंट पर किये।

दरअसल 11 मई को मदर्स डे के दिन सनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश को छोड़कर लॉस एंजेल्स जाना पड़ेगा। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कैसे उन्हें अपने लॉस एंजेल्स तक पहुंचने में 39 घंटे लगे। सनी ने यह भी कहा कि वो मुंबई छोड़ना नहीं चाहती थी लेकिन बच्चों की सुरक्षा को लेकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा और परिवार के लिए यह महत्वपूर्ण भी था कि वो पति डैनियल वेबर की मां के साथ समय बितायें। डेनियल के साथ अभिनेत्री और उनके तीनों बच्चे पिछले एक महीने से अधिक समय से लॉस एंजेल्स में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here