भारत में पहली बार ट्रांसजेंडर कपल ने दिया बच्चे को जन्म, जिया-जहाद बने माता-पिता, जानिए कपल की पूरी कहानी

0
Transgender couple gave birth to a child for the first time in India, became parents, know the full story of the couple
Transgender couple gave birth to a child for the first time in India, became parents, know the full story of the couple (Image Credit: Social Media)

भारत में ट्रांसजेंडर कपल के बच्चे को जन्म देने का एक अनोखा मामला सामने आया आया है सोशल मीडिया पर यह खबर खूब वायरल हो रही है और लोग इस खबर को सुनकर हैरान है ।जानकारी के मुताबिक मामला केरल के कोझिकोड़ का है जहां के रहने वाले ट्रांसजेंडर कपल जिया पावल लड़का से लड़की बनी और जहाद फासिल लड़की से लड़का बना।

ट्रांसजेंडर कपल के माता-पिता बनने के बाद से यह खबर सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है ।बता दे कि फाजिल जो लड़की से लड़का बना ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। फाजिल ने बच्चे को जन्म देने के बाद कहा कि उनके जीवन की यह सबसे बड़ी ख़ुशी है।फाजिल और जिया पावल लगभग 3 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।

Transgender couple gave birth to a child for the first time in India, became parents, know the full story of the couple
Transgender couple gave birth to a child for the first time in India, became parents, know the full story of the couple (Image Credit: Social Media)

 अपना जेंडर चेंज करवाने के बाद दोनों ने एक होने का फैसला किया सोशल मीडिया पर ट्रांसजेंडर कपल की प्रेगनेंसी फोटोशूट की फोटो वायरल होने के बाद यह कपल चर्चा में आया था बीते शुक्रवार को 9:30 बजे जहाद फासिल ने बच्चे को जन्म दिया।हालांकि बच्चे के लिंग के बारे में ट्रांस कपल द्वारा अभी तक नहीं बताया गया है।

Transgender couple gave birth to a child for the first time in India, became parents, know the full story of the couple
Transgender couple gave birth to a child for the first time in India, became parents, know the full story of the couple (Image Credit: Social Media)

बता दे बच्चे का जन्म कोझिकोड स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में हुआ । जहां डिलीवरी का पूरा प्रोसेस मुफ्त में किया गया।सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बुरे कमेंट किए वहीं कुछ लोगों ने इस कपल को बधाइयां और उनको खूब प्यार दिया।

Transgender couple gave birth to a child for the first time in India, became parents, know the full story of the couple
Transgender couple gave birth to a child for the first time in India, became parents, know the full story of the couple (Image Credit: Social Media)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here