विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) आजकल काफी चर्चा पर हैं। हाल ही में उन्हें दुनिया के उन 10 लोगों की सूची में शामिल किया गया, जिनके साथ भूलकर भी पंगा नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने पिछले साल जंगल के लिए दो जैकी चैन पुरस्कार भी जीते थे। अब वह खुदा हाफिज की रिलीज की तैयारी में है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली क्योंकि पहली बार विद्युत एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा में किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।
फिल्म के गाने दर्शकों को पसंद आ रहे हैं और हाल ही में फिल्म को सोशल मीडिया पर अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार का समर्थन मिला। विद्युत ने 2017 में एक्शन ड्रामा फिल्म बादशाहो में अजय देवगन के साथ अभिनय किया था। आपको बता दें, 2 हफ्ते पहले अजय देवगन ने विद्युत की फिल्म खुदा हाफिज के समर्थन में ट्वीट किया था।
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि अजय देवगन द्वारा ट्वीट किए जाने पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। जिसका जवाब देते हुए विद्युत ने कहा कि “मैंने अजय देवगन के साथ काम किया है, वह लेजेंड्री है यार। मैं लोगों से बस इतना कहूंगा कि जब मैं अजय देवगन के स्तर पर पहुंच जाऊंगा, तो मैं हर किसी के साथ उसी तरह से व्यवहार करूंगा जैसे वह लोगों के साथ करते है। उन्होंने मेरे साथ सेट पर बहुत अच्छे से व्यवहार किया था। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम भविष्य के एक्शन स्टार हो और तुम्हे भी उतनी ही इज्जत मिलनी चहिए। ऐसा बहुत कम लोग कहते हैं यार।”
देखिये इससे पहले अजय देवगन ने विद्युत की फिल्म खुदा हाफिज के समर्थन में क्या लिखा था। और विद्युत ने उन्हें किस तरह धन्यवाद किया।
An ordinary man in love is an extraordinary man 🏋️..
But ..
Will he save her?
Thank you @ajaydevgn sir for your support ..love and respect https://t.co/a3snNBMbye— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) July 27, 2020
विद्युत की फिल्म खुदा हाफ़िज़ में शिवालीका ओबेरॉय, अन्नू कपूर, अहाना कुमरा और शिव पंडित भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे । फिल्म का निर्देशन फारुक कबीर ने किया है। यह फिल्म 14 अगस्त से डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par