BSF भर्ती 2020: बीएसएफ में निकाली सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद नजदीक
नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स रिक्रूटमेंट 2020 : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में अनेक पदों पर भर्ती होने जा रही है जिसमें की एसआई (मास्टर ), एसआई (इंजन ड्राइवर),एसआई(वर्कशॉप), एससी(मास्टर),एससी(इंजन ड्राइवर),एससी(वर्कशॉप), सीटी (क्रू) के पदों पर भर्ती निकली है इस भर्ती के तहत कुल 317 पदों पर नियुक्ति होगी जो युवा इच्छुक और योग्य है उनको बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवदेन करना होगा आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 तक है युवा 15 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
पदों का विवरण
एसआई (मास्टर) – 05 पद
एसआई (इंजन ड्राइवर) – 09 पद
एसआई (वर्कशॉप) – 03 पद
एचसी (मास्टर) – 56 पद
एचसी (इंजन ड्राइवर) – 68 पद
मकेनिक (डीजल पेट्रोल इंजन) – 07 पद
इलेक्ट्रीशियन – 02 पद
एसी टेक्नीशियन – 02 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स – 01 पद
मशीनिस्ट – 01 पद
कारपेंटर – 01 पद
प्लंबर – 02 पद
सीटी (क्रू) – 160 पद
योग्यता
सब इंस्पेक्टर (मास्टर),
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।
– द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर),
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही प्रथम श्रेणी में इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट होना चाहिए।
सब इंस्पेक्टर (वर्कशॉप)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। या
– मेकेनिकल/मरीन/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
हेड कांस्टेबल (मास्टर),
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ सेरंग सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही द्वितीय श्रेणी में इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप),
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो।
– इसके साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
सीटी (क्रू), पद :
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
सभी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा ट्रेड के अनुसार निर्धारित करी गई है जिसमें की एसआई पदो के लिए आयु सिमे 22 वर्ष से 28वर्ष तक निर्धारित करिंगाई है और, एसआई वर्कशॉप, हेड कांस्टेबल और क्रू के लिए आयु सीमा 20वर्ष से 25 वर्ष तक निर्धारित करी गई है