देश में कोरोना के संक्रमण को बढ़ते देख पीएम मोदी ने लॉकडाउन को बड़ा दिया हे पहले पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल तक लगाया था लेकिन बढ़ते कारोना के संक्रमण को देखते हुए इसको आज 3 मई तक बड़ा दिया है वहीं लेकिन खबर मुंबई से है मुंबई में लॉकडाउन का भारी उलंघन सामने देखने को आया है लोग हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर आए है बांद्रा के रेलवे स्टेशन पर झुगियो बस्तियों में रहने वाले हजारों लोगो की भीड़ जमा हो गई है और प्रदर्शन कर रहे है उनकी मांग हे की वो अपने गांव वापस जाना चाहते है हालाकि अब पुलिस ने भीड़ को शांत करके हटा दिया है अब वहां से भीड़ हट चुकी है.
वहीं आपको बता दे देश भर में पिछले 24 घंटे देश में कॉरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक दम से इजाफा हुआ है देश में पिछले 24 घंटे में देश में कारोना के 1211नए केस आए हे वहीं 31 लोगो की मृत्यु पिछले 24 घंटे में हुई हे देश में अब तक 339 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है वहीं 1090संक्रमित मैरिज इस वायरस से ठीक हो चुके है
हालांकि प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज से एक हफ्ते बाद यानी 20 अप्रैल का दिन बहुत ही अहम होगा क्योंकि उस दिन अलग-अलग राज्यो के अलग-अलग जिलों और अलग-अलग इलाको का मूल्यांकन किया जाएगा और जहाँ पर हॉटस्पॉट नहीं होंगे, जहाँ संक्रमण बहुत कम होगा तो उन जगहों में कुछ शर्तों के साथ थोड़ी बहुत छूट दी जाएगी।
पीएम मोदी ने इन साथ बातो में मांगी देश वासियों की मदत
1:पीएम मोदी ने कहा कि अपने व्यवसाय से किसी को नौकरी से ना निकले कारोना योद्धाओं डॉक्टरों,नरसी, स्वास्थ्यकर्मी,पुलिस का सामान करे
2:घर में बने मास्क का उपयोग करे जरूरी नहीं कि आप बाजार से लाए गए मास्क का ही प्रयोग करे,
3: आपसे जितना हो सके गरीबों की मदद करें उनके लिए मिलकर भोजन का इंतजाम करें
4:बुजुर्गो का विशेष रूप से ध्यान रखे
5: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ओर इससे बचने के लिए ओर कोरोना की सही जानकारी पाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करे
6:सोशल डिस्टेंस का अच्छे से पालन करें
7:अपनी ओर परिवार की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करे.