- केवल मुम्बई में ही 2000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज
- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन का उलंघन करते हुए करवायी अपने बेटे की शादी
- पूर्व कांग्रेस मंत्री एम कृष्णप्पा की भतीजी से करवायी शादी
चीन से फैले इस कोरोना वायरस ने आज पूरे भारत में त्राहिमाम मचा रखा है भारत के कई राज्य ऐसे हैं जो आगे चलकर कोरोना का ऐपीसेंटर बनने की राह में हैं जिसमे महाराष्ट्र 3205 संक्रमितों के साथ सबसे आगे हैं जबकि केवल मुम्बई में ही अकेले 2000 से ज्यादा संक्रिमित मामले सामने आ चुके हैं, तो वहीं देश के अन्य राज्यो में भी मरीजो की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, कर्नाटक में अब तक कुल 314 मामले सामने आए है और पिछले 24 घंटों में वहाँ 34 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल 66 साल के एक बुजुर्ग की मौत के साथ अब वहां मौतों का आंकड़ा 13 हो चुका है।
तो इसी बीच लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपने बेटे निखिल की शादी करवाई जिसमे शादी के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे, बता दे कुमारस्वामी के बेटे की शादी कांग्रेस के पूर्व मंत्री एम कृष्णप्पा की भतीजी से रामनगर में हुई है जहां सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल बिल्कुल भी नहीं रखा गया हालांकि परिवार की ओर से ये कहा गया था कि शादी बेहद सादे समारोह में होगी और इसमें सिर्फ परिवार के लोग ही उपलब्ध होंगे लेकिन जब शादी की परंपराएं चल रही थी तब परिवार के सभी लोग एक झुंड में इकठ्ठा हो गए जो किसी भी तरह से नियमो का पालन करना नहीं है और न ही परिवार वालो द्वारा ये ध्यान रखा गया कि इस समय न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया किस तरह इस जानलेवा वायरस के संकट से जूँझ रही है।