एलजी पॉलीमर इंडस्ट्री में देर रात एक बार फिर हुआ गैस रिसाव, हालांकि ग्रह मंत्रालय द्वारा इसे तकनीकी रिसाव बताया गया

0
  • देर रात एक बार फिर से एलजी पॉलीमर इंडस्ट्री में फिर हुआ गैस रिसाव
  • इस स्थिति से निपटने के लिए अब वहां एम्बुलेंस भी तैनात कर दी गयी है
  • गैस रिसाव के असर को कम करने के लिए कल गुजरात से PTBC की टीम केमिकल लेकर विशाखापटनम पहुंची

आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम की एलजी पॉलीमर इंडस्ट्री में एक बार फिर से गैस लीक होने से हड़कंप मच गया, कल जिस टैंकर से रिसाव की वजह से हवा में जहरीली गैस फैल थी एक बार फिर उसी टैंकर से आधी रात में जहरीली गैस का रिसाव हुआ, इस घटना के फौरन बाद ही फायर ब्रिगेड की करीब 60 गाड़ियां लगा दी गयी और अब वहां इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस भी तैनात कर दी गयी है और प्रशासन की तरफ से फैक्ट्री से 2-3 किलोमीटर के रेडियस में आने वाले सभी इलाकों को खाली करवा दिया गया है, इससे पहले भी कल गैस रिसाव की वजह से 11 लोगों की मौत हो गयी थी और 5000 से ज्यादा लोग बीमार हुए थे।

ग्रह मंत्रालय ने दूसरी बार गैस रिसाव होने की खबर की पुष्टि कर कहा कि हालात नियंत्रण में है और यह केवल एक तकनीकी रिसाव था, गैस रिसाव के असर को कम करने के लिए कल रात 10:30 बजे PTBC की टीम गुजरात से गैस के रिसाव को कम करने वाले केमिकल को लेकर विशाखापटनम पहुंची हालांकि टीम रात को ही केमिकल देकर वापस गुजरात के लिए रवाना हो गई। आपको यह भी बता दे कि कल हुए गैस रिसाव में मृतको के परिवारों को मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया जबकि पीड़ितों को भी 10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here