बारिश के पानी में एक बार फिर जलमग्न हुआ हिमाचल का UNA, घर से लेकर दफ्तर तक डूब गए पानी में.

0
Himachal's una submerged once again in rain water drowned in water from home to office

हिमांचल प्रदेश के जिला मुख्यालय ऊना में बीते शनिवार को झमाझम तेज़ बारिश हुई। सुबह जब तेज़ बारिश देर तक चली तो यहां बाढ़ जैसी स्तिथि पैदा हो गयी। कई घरों में व सरकारी दफ्तरों में पानी घुस गया वहीं खेत खलिहान व सड़कें भी जलमग्न हो गयी।

यहां बहने वाली स्वां नदी तथा नाले भी बारिश के कारण उफान में नज़र आये। शनिवार सुबह जब जनपद ऊना में मूसलाधार बारिश हुई तो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और CGM के साथ कई घरों व दुकानों में पानी भर गया। बता दे यहां मिनी सचिवालय और जिला मुख्यालय में पानी काल का रूप साबित हुआ। कई बड़े ऑफिसों में पानी भरने से दस्तावजों की पानी में तैरने जैसी स्तिथि पैदा हो गयी। साफ साफ कहा जाय तो यह बारिश लोगों के लिये बड़े विपत्ति जनक साबित हुई हालांकि इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी न तो आपदा प्रबंधन समिति ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

Himachal's una submerged once again in rain water drowned in water from home to office

यह भी पढ़े:जम्मू कश्मीर के पुंछ में हिमाचल का लाल शहीद, नवंबर में होनी थी शादी…

ऊना के तहसीलदार विजय राय ने बताया कि इस खतरनाक झमाझम बारिश के कारण जिला दफ्तरों और लोगों के घरों में जल भर गया। जिसमें आम लोगों की समस्या देखी जा सकती है लेकिन सवाल है कि जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी यहां जल निकासी का प्रबंध नहीं है तो दोस्तों बता दें तहसीलदार विजय राय ने बताया कि नगर परिषद ओर जल कल विभाग द्वारा निकासी हेतु एक योजना को पास करके सरकार को भेजी गई है अगर इस योजना के लिये राज्य या केंद्र सरकार राज़ी होती है तो आगे कभी भी इस तरह जल भराव की समस्या देखने को नहीं मिलेगी।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here